Latest News

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान को लेकर मनासा खंड की युवासभा सम्पन्न

डॉ बबलु चौधरी January 6, 2021, 8:26 pm Technology

मनासा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान को लेकर आज मनासा के रामद्वारे में मनासा खंड की युवा सभा सम्पन्न हुई, जिसमें खंड संघचालक सुरेश बसेर, अभियान के जिला संयोजक प्रेम कुशवाह, जिला प्रचारक राम लोधी, अभियान के खंड संयोजक दुर्गेश धनगर मंचासिन थे। सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक ने श्रीराम जन्मभूमि के लिए हुए संघर्षों को बताते हुए कहा कि जन्मभूमि फ्री में नहीं मिली है, हजारों लाखों हिंदुओं के बलिदान और वर्षो के बाद यह जन्मभूमि मिली है, तो क्यों न इस तीर्थ क्षेत्र में प्रत्येक हिंदू को जोड़ा जाए, आने वाली पीढ़ी गर्व से कह सके कि हमारा भी योगदान है राम लल्ला के भवन में, अंत में कहा कि देश ही नहीं पूरे विश्व में भारत की पहचान राम के नाम से होनी चाहिए, सामाजिक समरसता का उदाहरण देते हुए कहा कि श्रीराम ने केवट के पग पखारे और माता शबरी के झुटे बेर खाकर जो समाज को एक करने का भाव दिया वह हमारे लिए श्रद्धा का केंद्र है। इस अवसर पर अभियान के जिला सह संयोजक महेंद्र सिंह, अभियान के खंड सह संयोजक आशीष द्विवेदी, प्रभुलाल चारण, खंड कार्यवाह दिलीप कुशवाह, विहिप प्रखंड अध्यक्ष हरिनारायण नंदवाना, प्रखंड मंत्री समरथ बागवान सहित नगर एवं खंड के अन्य युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे, उक्त जानकारी अभियान के विभाग प्रचार प्रमुख द्वारा प्राप्त हुई।

Related Post