Latest News

पांच दिवसीय दिव्य गौकथा का शुभारंभ सिंगोली में आज से

Neemuch Headlines January 6, 2021, 8:23 pm Technology

सिंगोली। गौसेवा गौ पालन के लिए लोगो को जागरूक कर नई चेतना जगाने के लिए सतत प्रयासरत गौ सेवक लीलाधर सोनी, महेश दशोरा, महेंद्र सिंह राठौड़, बाबुलाल गुर्जर ने जानकारी देते हुऐ बताया कि आज दिनाक 6-1-2021 से सभी गौ सेवा प्रेमी गौभक्तो के सहयोग से पांचदिवसीय दिव्य गौ कथा का का शुभारंभ प्रात: 10:15 पर कलशयात्रा से आरंभ होकर प्रतिदिन दोपहर 12:15 से 3:15 तक पुज्यनीय गुरुदेव गोपाल मणि जी महाराज देहरादून उत्तराखंड के शिष्य क्रान्तिकारी युवा कथावाचक श्री दिनेशानन्द जी महाराज के मुखारबिन्द से ग्राम झांतला के समीप गांव किशनपुरा (खेनपुरा ) में सभी ग्रामवासी गौभक्तो के सहयोग से किया जा रहा है। समिति ने सभी गौभक्त धर्म प्रेमी जनता से समस्त गौभक्तो ने अधिक से अधिक संख्या में पधार कर दिव्य गौ कथा श्रवण करने निवेदन आग्रह एवं अपील कि है।

Related Post