Latest News

कांग्रेस नेता तरूण बाहेती के नेतृत्व में सैंकड़ों किसान पहुंचे कलेक्टोरेट, कलेक्टर को सौंपी खराब हुई फसलें, मुआवजा एवं फसल बीमा दिलाए जाने की मांग

Neemuch Headlines January 5, 2021, 9:43 pm Technology

नीमच। शीतलहर, बारिश, ओलावृष्टि और पाला गिरने से रबी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मामले में कांग्रेस नेता तरूण बाहेती के नेतृत्व में सैंकड़ों किसान सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर जितेंद्रसिंह राजे को ज्ञापन देकर फसल बीमा दिलाए जाने की मांग की। इस दौरान किसानों ने कलेक्टर को खराब हुई फसलें भी बतौर उदाहरण सौंपी। पिछले कुछ दिनों से अंचल में मावठा बरस रहा है, लेकिन शनिवार-रविवार को बारिश के साथ नीमच विधानसभा क्षेत्र के पिपलोन, बोरखेड़ी कला, ढोलपुरा, जावी, पिपलिया हाड़ा, गिरदौड़ा,हरवार आदि क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई और पाला भी गिरा, जिसके कारण चना, गेंहू, इसबगोल, अलसी समेत नगदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। फसल नुकसानी से परेशान किसान सोमवार को कांग्रेस नेता तरूण बाहेती के नेतृत्व में कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर जितेंद्रसिंह राजे से मिले, जिन्हें किसानों ने बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण रबी की फसलों को भारी क्षति पहुंची है। चने फूट गए, गेंहू और सरसों की फसल आड़ी हो गई है। इसबगोल बारिश और ओलावृष्टि से गल गई है। किसानों ने बताया कि नगदी फसलों के रूप में सब्जी आदि की फसले भी प्राकृतिक आपदा की भेंट चढ गई है।

कांग्रेस नेता बाहेती ने रखा किसानों का पक्ष:-

किसानों के साथ पहुंचे कांग्रेस नेता श्री बाहेती ने कलेक्टर के समक्ष किसानों का पक्ष पुरजोर तरीके से रखा। उन्होंने कहा कि खरीफ वर्ष 2019 के फसल बीमा की प्रीमियम भी किसानों के खाते से काट चुकी है, लेकिन किसानों अब तक फसल बीमा नहीं मिला है।

श्री बाहेती ने कलेक्टर को खरीफ फसल बीमा 2019 संबंधित दस्तावेज भी बताए। उन्होंने बताया कि जिले के कई किसानों को फसल बीमा नहीं मिलने की सर्वाधिक शिकायते सेंट्रल बैंक आ°फ इंडिया की है, जिसके कारण किसानों को बैंक शाखा के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है, लेकिन उन्हें बीमा राशि नहीं मिल पाई है। श्री बाहेती ने बताया कि पूर्व में भी इस मामले शिकायत की गई थी, जिसके जवाब में बीमा कंपनी का कहना था कि बैंक की गलती के कारण बीमा कंपनी को प्रीमियम राशि नहीं मिली। मामले में श्री बाहेती और किसानों ने संबंधितों पर कार्रवाई और किसानों को न्याय दिलाने की मांग की है। इस मौके पर कांग्रेस नेता तरुण बाहेती के साथ राधेश्याम चौधरी,नंदकिशोर पाटीदार,पुष्कर पाटीदार,वसराज जाट,गोवर्धन तेली,मोहनलाल मेघवाल,भगतराम पाटीदार, शिवलाल अहीर,हेमंत जाट,भगत राम गायरी,हंसराज पाटीदार,प्रकाशचंद्र मेघवाल,जावी,पिपलोन,हरवार, पिपलियाहाड़ा, बोरखेड़ी कला,गिरदौड़ा के किसान उपस्थित थे।

बाक्स:-

खराब हुई फसल के साथ किया कलेक्टोरेट में प्रदर्शन कलेक्टर को ज्ञापन देने के दौरान किसान बारिश, ओलावृष्टि, पाला गिरने और शीतलहर से नष्ट हुई फसलों को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे थे। इस दौरान किसानों ने कलेक्टोरेट परिसर में नष्ट हुई फसलों को दिखाते हुए प्रदर्शन किया और प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुई फसलों का बीमा दिलाने की मांग की।

किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन के साथ खराफ फसलें भी सौंपी और कहा कि ऐसे में किसान कहा जाए। पूर्व में अल्प वर्षा के कारण किसानों को नुकसान झेलना पड़ा। अब प्राकृतिक आपदा बारिश, ओलावृष्टि, पाला और शीतलहर ने फसलों को नष्ट कर दिया।

Related Post