Latest News

श्रीराम तिर्थ क्षेत्र निधि समर्पण को लेकर रतनगढ खण्ड की सामाजिक सद्भावना बैठक संपन्न

निर्मल मूंदड़ा January 5, 2021, 9:36 pm Technology

बैठक में अयोध्या गए कारसेवको का किया गया सम्मान

रतनगढ। संत समाज के तत्वावधान में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महाअभियान को लेकर माहेश्वरी समाज भवन रतनगढ़ पर सामाजिक सद्भावना बैठक का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बैठक का विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा प्रभु श्रीराम व भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार सेवकों का किया सम्मान :-

रतनगढ खण्ड से 1990 व 1992 में अयोध्या गए कारसेवक ओमप्रकाश मूंदड़ा रतनगढ़ एवं प्रकाशचंद्र शर्मा हाथीपुरा का विभाग सेवा प्रमुख प्रहलाद राय गर्ग एवं खंड संयोजक सुरेश साहू के द्वारा भगवा दुपट्टा एवं श्री फल भेंटकर कुमकुम तिलक लगाकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर सुरेश साहू द्वारा जोशीला गीत 'अवधपुरी में फिर से मंदिर,मंदिर भव्य बनाना है' का उद्घोष कराया गया।

इन्होंने किया स्वागत :-

सद्भावना बैठक मे मंचासीन अतिथियों प्रहलाद राय गर्ग विभाग सेवा प्रमुख,वरिष्ठ कारसेवक प्रकाशचंद शर्मा हाथीपूरा,कारसेवक ओमप्रकाश मूंदड़ा रतनगढ़, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ अभियान के जिला पदाधिकारी निशांत जोशी एवं राकेश चारण, खंड संयोजक सुरेश साहू का स्वागत प्रहलाद सोनी उस्ताद,राजेंद्र मंडोवरा, नरेंद्रसिंह राजपूत 'निरू बना',शंकरलाल वर्मा,बैठक प्रभारी शिवनंदन छिपा के द्वारा कुमकुम तिलक एवं केसरिया दुपट्टा पहनाकर किया गया।अपने सारगर्भित उद्बोधन के दौरान श्री गर्ग ने बताया कि किस प्रकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए लाखों कार सेवको एवं संतो ने अपने प्राणों की आहुति दी तब जाकर आज हमें यह पुनित अवसर व सौभाग्य प्राप्त हुआ है आज रखी गई इस सामाजिक सद्भावना बैठक का मुख्य उद्देश्य अयोध्या में बनने वाले श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में संपूर्ण हिन्दू समाज का सहयोग व समर्पण सुनिश्चित हो ऐसा प्रयास करना है।आगामी 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले निधि संग्रह कार्य के दौरान हिंदू समाज का कोई भी घर या परिवार अछूता ना रहे हम सबको छुआछूत, ऊंच-नीच का भेद मिटाकर सामाजिक समरसता एवं सद्भावना स्थापित कर इस अभियान में बढ़-चढ़कर तन-मन-धन से निधि संग्रह कार्य में सहयोग देकर हमारे आराध्य प्रभु श्री रामलला की पावन जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मन्दिर के निर्माण के लिए सहभागिता सुनिश्चित करना है।आर्थिक विषय में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए न्यास ने कूपन व रसीदें छापी है।इस अवसर पर रतनगढ खण्ड के सभी समाज प्रमुखो सहित अभियान के प्रखंड संयोजक सुरेश साहू,सह संयोजक अमितसिंह तोमर 'टिंकू बना',खंड कोष प्रमुख बालकृष्ण बैरागी 'रिंपू',खंड सहकार्यवाहक गोविंद मीणा,ओमप्रकाश सोनी, श्यामसुंदर प्रजापत,हिमांशु बैरागी सहित बडी संख्या मे रामभक्त व विहिप पदाधिकारी उपस्थित थे।समस्त बैठक का संचालन खण्ड बैठक प्रभारी शिवनंदन छिपा एवं आभार खंड प्रचार प्रमुख कमल शर्मा द्वारा माना गया।

Related Post