Latest News

बर्ड फ्लू की आशंका में 44 पक्षियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें पशु चिकित्सा विभाग द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित

Neemuch Headlines January 5, 2021, 9:33 pm Technology

नीमच। कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे के निर्देशन में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा बर्ड फ्लू की आशंका में 44 पक्षियों के सैंपल नीमच शहर से लेकर जांच के लिए भोपाल भिजवाए गए हैं पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट पर है और पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जिला व विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ सिंह ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि जिले में कहीं भी कोई पक्षी बीमार अमृत पाया जाता है तो उसकी सूचना विकासखंड या जिला कंट्रोल रूम पर अवश्य दें.. जिला स्तर पर नोडल अधिकारी डॉक्टर के के शर्मा को मोबाइल नंबर 94251 0 6739 पर दी जा सकती है विकास खंड नीमच के लिए डॉक्टर ए आर धाकड़ को9893130344, विकासखंड मनासा के लिए डॉक्टर राजेश पाटीदार को मोबाइल नंबर 9425922824 एवं विकास खंड जावद के डॉ सीमांत शर्मा को मोबाइल नंबर 9893693305 पर सूचना दी जा सकती है

Related Post