Latest News

तिरुवनंतपुरम सेंट्रल- निजामुद्दीन स्‍पेशल ट्रेन(साप्‍ताहिक) सेवा की शुरूआत हो रही

Neemuch Headlines January 5, 2021, 9:32 pm Technology

नीमच। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से निजामुद्दीन के मध्‍य 09 जनरवरी, 2021 से स्‍पेशल ट्रेन की शुरूआत की जा रही है।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्री सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होते हुए तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से निजामुद्दीन के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्‍या 06083 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-निजामुद्दीन स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 09 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक, तिरुवनंतपुरम से प्रति शनिवार को 00.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(12.55/13.05 रविवार) होते हुए रविवार को 22.40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 06084 हजरत निजामुद्दीन तिरुवतंतपुरम सेंट्रल स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 11 जनववरी, 2021 से प्रति सोमवार को हजरत निजामुद्दीन से 05.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(14.35/14.40 सोमवार) होते हुए बुधवार को 04.35 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में कोल्‍लम, कायमकुलम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाऊन, तृश्‍शुर, शोरनपुर, कोझिकोड, कन्‍नूर, मंगलोर जं., उडुपि, कारवार, मडगांव, करमाली, रत्‍नागिरी, पनवेल, वसई रोड, दहानू रोड, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर एवं मथुरा स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

Related Post