Latest News

वैश्य महासम्मेलन का नववर्ष मिलन समारोह सम्पन्न, वार्षिक कैलेंडर विमोचन के साथ पत्रकार खंडेलवाल का जन्मदिन मना

Neemuch Headlines January 5, 2021, 5:32 pm Technology

नीमच। वैश्य महासम्मेलन का नववर्ष मिलन व 2021 कैलेंडर विमोचन समारोह अग्रोहा भवन में सम्पन्न हुआ। इसमें जिला वैश्य समाज के नीमच जिला सहित नीमच तहसील व युवा इकाई के पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य डॉ हरनारायण गुप्ता, मनोहरसिंह लोढ़ा एवं संभागीय अध्यक्ष सन्तोष चोपड़ा ने कहा कि आज हमें अपने आप को मजबूत करना है तभी संगठन मजबूत होगा। क्योंकि एक व्यक्ति कमजोर हो सकता है, लेकिन व्यक्तियों का समूह एवं संगठन कभी कमजोर नहीं हो सकता।

संगठन हर काम करने में सक्षम होता है एवं संगठन व्यक्ति को मजबूती देता है। इसलिए वैश्य समाज के सभी घटकों को एक सूत्र में बंधकर अपने वैश्य महासम्मेलन को जिला स्तर सहित प्रदेश एवं देश मे मजबूती देना होगी। तभी वैश्य सम्मेलन प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केबिनेट मंत्री उमाशंकर गुप्ता तथा प्रदेश महामंत्री सुधीर गुप्ता व जगदीश अग्रवाल का सपना साकार होगा। इसलिए हमें समाज के कमजोर एवं जरूरतमंद व्यक्तियों एवं परिवार की मदद कर उन्हें भी मजबूत करना होगा जिससे कि हम संगठित हो सके।

संभागीय अध्यक्ष सन्तोष चौपड़ा ने संभागीय गतिविधियों के साथ गत माह हुई उज्जैन एवं मन्दसौर संभाग की बैठक में लिये गये निर्णय व गतिविधियों की जानकारी देते हुवे शीघ्र ही अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण करने की बात कही।

चोपड़ा ने कहा कि वैश्य समाज से जुड़े व्यक्तियों को आ रही परेशानियों का चिंतन कर उनकी मदद करने पर जोर देते हुवे संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात उपस्थित सदस्यों के सामने रखी। साथ ही चौपड़ा ने वैश्य घटक के अंतर्गत आने वाले पांच महत्वपूर्ण प्रकोष्ठों चिकित्सा, इंजीनियर, शिक्षा, सांस्कृतिक व विधि के शीघ्र गठन करने की भी बात कही। जिलाध्यक्ष गोविंद पोरवाल व जिला महामंत्री विमल मोगरा ने गत सत्र में की गई गतिविधियों का ब्यौरा देते हुवे नवीन सत्र में किये जाने वाले कार्यों का हवाला दिया। साथ ही शीघ्र ही आजीवन सदस्य व सक्रिय सदस्य बनाने पर जोर देते हुवे वार्षिक कैलेंडर वितरण के साथ ही कई महत्वपूर्ण जवाबदारियां भी सदस्यों को सौपी। समारोह के दौरान वैश्य समाज से जुड़े साथी पत्रकार विवेक खण्डेलवाल 'सोनू' के जन्म दिवस पर मिल्क केक काटकर उनका शाल सहित फूल-माला पहनाकर सम्मान किया गया।

साथ ही इस अवसर पर नववर्ष 2021 के वैश्य कैलेंडर का विमोचन पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस दौरान संरक्षक वासुदेव गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष हरिवल्लभ मुच्छाल, नीमच तहसील अध्यक्ष सुनील सिंहल, तहसील कोषाध्यक्ष तुषार लालका, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कमलेश मंत्री, सदस्य सुरेश सिंहल, सन्तोष खण्डेलवाल, मनोज माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।

समारोह का सफल संचालन समन्वयक सुनील जैन पटेल ने किया व उपस्थित सभी सदस्यों का आभार जिला महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने माना।

Related Post