Latest News

शनि की पीड़ा को करना है शांत तो नीलम रत्न करता है तुरंत ही कार्य

Neemuch Headlines January 5, 2021, 1:07 pm Technology

नीलम हीरे के बाद बहुमूल्य रत्न है। नीलम मुख्यतः शनि गृह की पीड़ा शांत करने के लिए धारण किया जाता है। कुम्भ और मकर राशि वालों के लिए नीलम धारण करना लाभकारी होता है नीलम को धारण करने से पहले ज्योतिषी से अवश्य सलाह लें इसका मुख्य कारण यह है कि नीलम सभी लोगों को फायदा नहीं देता, इसके धारण करने पर परिणाम इस पार या उस पार के हो सकते हैं अर्थात या तो बहुत सफलता या फिर असफलता, धारण करने के बाद यदि परिणाम उलटे आएं तो इसे बिलकुल धारण न करें। नीलम धारण करने से मानसिक शांति बनी रहती है, आप जल्दी बातों से तनावग्रस्त नहीं होते। नीलम धारण करने से शनि की साढ़ेसाती से भी राहत मिलती है। राजनेताओं और राजनीति से जुड़े लोगों के लिए नीलम राम-वाण है। हड्डी से जुड़े रोगों या लकवा जैसे रोगों में नीलम लाभकारी पाया गया है।

Related Post