Latest News

बेमौसम तेज बारिश एवं ओलो की बौछार से किसान हुए बैहाल, केबिनेट मंत्री सकलेचा ने कलेक्टर को दिये तुरंत सर्वे के निर्देश

निर्मल मूंदडा January 4, 2021, 8:00 pm Technology

जाट क्षेत्र मे अफीम,गेहूं एवं सरसो की फसल को भारी नुकसान

रतनगढ। इस वर्ष जहां कम वर्षा के चलते जैसे तैसे ट्यूबवेल सहित अन्य स्त्रोतों के माध्यम से अब तक अपने खेतों पर लहलहा रही शानदार गेहू,चना एवं अफीम, ईसबगोल,धनिया,लहसून की फसलों को देखकर किसानो के चेहरे खिले हुए थे एवं कम वर्षा के बाद भी बेहतर फसल आने की उम्मीद पाले बैठे थे लेकिन रविवार एवं सोमवार की दरमियानी रात एवं सुबह अचानक हुए मौसम परिवर्तन के बाद पहले हल्की बूंदाबांदी और फिर तेज बारिश ने किसानो के चेहरे पर चिंता की लकिरे ला दी वही रविवार को रात होते होते अचानक 8 बजे से तेज बारिश एवं लगभग मक्का के दाने से लेकर निंबू के जैसे छोटे बडे ओलो की भारी ओलावृष्टी ने किसानो की सारी उम्मीदो पर पूरी तरह से पानी फैर दिया इस औलावृष्टी से जहां गेहूँ, चना,सरसो की फसल पूरी तरह से आडी पड गई एवं ईसबगोल,धनिये की फसल भी पूरी तरह से नष्ट हो गई है एवं खेतो मे पानी भरा गया वही अफीम की फसल जिस पर फूल एवं डोडे आने की तैयारी थी।पूरी तरह से खराब व क्षतिग्रस्त हो गई। जाट के अमरलाल पिता भगवानलाल खटीक के खेत पर लगभग 2 बीघा से भी अधिक जमीन पर बोई गई औषधिय फसल तुलसी बारिश व ओलो की मार से पूरी तरह से नष्ट हो गई। रतनगढ,चामुंडिया , बल्दरखा, लुहारिया जाट , देहपुर,आलौरी गरवाडा, लुहारिया चुंडावत, कश्मारिया, बधावा, ऊमर, कांकरिया तलाई, झांतला , बाणदा,अथवा आदि क्षेत्रों में जहां आंशिक नुकसान हुआ वही जाट,तुमडिया,घाटी, कुंतली, दौलतपुरा, रामनगर श्रीपुरा, ग्वालियर कला, खातीखेडा आदि क्षेत्रों मे फसलो मे भारी नुकसानी की खबर है रतनगढ डिकैन भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा एवं मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा ने मंडल क्षेत्र मे किसानों की ओलावृष्टि से फसल नुकसानी की क्षेत्रीय विधायक एवं केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को जानकारी दी।एवं तुरंत सर्वे करवाने का निवेदन किया।साथ ही क्षेत्र के किसानो जयराम धाकड तुमडिया, मिश्रीलाल जटिया,रामनगर श्रीपुरा,जगदीश धाकड़ तुमडिया, शिवलाल धाकड़ दौलतपुरा,अमरलाल खटीक, देविलाल कुमावत, प्रकाश सुथार जाट,केलाश सुथार, कन्हैयालाल चारण देहपूर, सुरेश धोबी लुहारिया चुंडावत,मदनलाल प्रजापत, नंदलाल धाकड चामुंडिया, जगदिश धाकड, जोगेंद्र चारण आलौरी गरवाडा, महेन्द्रसिंह राजपूत सांडा, बगदीराम प्रजापत गुंदीखेडा, देविलाल धाकड कांकरिया तलाई, बाबुलाल धाकड, राजेन्द्र धाकड राणाखेडी, छोटूलाल माली कस्मारिया,दुलिचंद गुंवार जैतपुरा सहित सैकड़ों किसानो ने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा एवं प्रशासनिक अधिकारीयो तहसीलदार, पटवारीयो से निवेदन किया है कि तुंरत किसानो के खेतों पर जाकर नुकसानी का सही आकलन कर उचित मुआवजा प्रदान कर किसानो को राहत प्रदान करवावे।

इनका कहना है:-

मेने विधानसभा क्षेत्र मे हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टी की जानकारी से मुख्यमंत्री महोदय को अवगत करा दिया है एवं जिला कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे को निर्देशित कर खेतो मे नुकसानी के सर्वे के लिये सम्बंधित क्षेत्र के तहसीलदार एवं पटवारियो को निर्देश देकर किसानो के खेतो पर पहुंचकर सर्वे कार्य शुरु करवा दिया है। संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ हैं।

-ओमप्रकाश सकलेचा कैबिनेट मंत्री म.प्र.

Related Post