Latest News

गौसेवा राष्ट्र की सबसे बड़ी सेवा है - ओम सिंह लसूडी हाड़ा

Neemuch Headlines January 3, 2021, 8:49 pm Technology

नीमच। पीड़ित मूक प्राणियों के उपचार के लिए औषधि महत्वपूर्ण कड़ी होती है घायल पीड़ित बीमार गायों पर जीव दया मानवता की सबसे बड़ी सेवा होती है यदि प्रत्येक घर में प्रत्येक व्यक्ति एक गाय पहले तो गाय को कत्लखाने जाने पर मजबूर नहीं होना पड़ेगा यह बात भादवा माता मंडल के महामंत्री ओम सिंह लसुड़ी हाडा ने कही वे ब्रह्माकुमारी आश्रम के पीछे विश्व हिंदू परिषद की गौशाला में गायों के लिए औषधि अनुदान वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गायों के उपचार के लिए औषधि की भी आवश्यकता पड़ती है। समाज के सभी वर्गों गायों के चारे के साथ आहार के साथ दवाइयां गौशालाओं को दान करें। ताकि गाय का उपचार सरलता से हो सके इस अवसर पर ओम सिंह लसूडि हाड़ा के परिवार जनों की ओर से घायल बीमार गायों के उपचार के लिए विभिन्न एंटीबायोटिक दवाइयां कोटन ट्यूब गोलियां कैप्सूल इंजेक्शन आदि सामग्री गौशाला को प्रदान की गई ।उन्होंने कहा कि कोई भी अपना जन्मदिन मनाए तो गायों को आहार के साथ दवाइयां भी दान में करें तो गायों का उपचार अच्छा हो सकेगा । गौ सेवा अभियान में में अभी और युवा वर्ग जागरूक रहने की आवश्यकता है ।इस अवसर पर ओम सिंह लसूडिया हाडा विकास पाटीदार लक्ष्मण सिंह राठौर सत्यनारायण पाटीदार नितेश अहीर अनुराग बंसल दिनेश शर्मा महेश बैरागी विजय सांखला अर्जुन सिंह विजय गुप्ता बलवंत बामनिया विजेश वाल्मीकि रतन सिंह निलेश चौहान सहित बड़ी संख्या में गो सेवक उपस्थित थे।

Related Post