Latest News

निधि समर्पण महाअभियान को लेकर समाजिक सद्भाव बैठक संपन्न, बैठक में कारसेवकों का हुआ सम्मान

Neemuch Headlines January 3, 2021, 8:43 pm Technology

नीमच। समस्त रामभक्त हिन्दु समाज के तत्वाधान में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महाअभियान को लेकर रविवार को स्थानिय स्वर्णकार धर्मशाला परिसर में सामाजिक सद्भाव बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दिप प्रज्ज्वलन व श्रीराम व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात नीमच नगर से 1990 व 1992 में अयोध्या गए कारसेवकों का अथितियों द्वारा शाल एवम श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम शर्मा (वरिष्ठ कारसेवक) अनिल जैन जिला संघचालक आरएसएस मंचासीन थे। मुख्य वक्ता गोपाल देराडी संघ प्रचारक,श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महाअभियान के प्रांत सहसंयोजक व पर्यावरण गतिविधि के प्रांत प्रमुख द्वारा बताया गया कि किस प्रकार श्री राम मंदिर निर्माण के लिए प्रयास किये गए।अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कार सेवको के योगदान की भूमिका के बारे में बताया। अयोध्या में बनने वाले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में संपूर्ण हिन्दू समाज का सहयोग व समर्पण सुनिश्चित हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा भगवान रामलला की पावन जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मन्दिर का निर्माण के लिए एक व्यापक जनसम्पर्क व सहयोग अभियान प्रारंभ किया जा रहा हैं। इस अभियान में जनमानस को श्री रामजन्म भूमि अभियान के ऐतिहासिक महत्व से भी अवगत कराने एवं जिस प्रकार जन्मभूमि को प्राप्त करने के लिये लाखों भक्तों ने अनेक कृष्ट सहते हुए बलिदान व अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उसी प्रकार कोटि कोटि रामभक्तों के स्वैच्छिक सहयोग से राम मन्दिर बनाने के लिए देशभर में यह अभियान प्रारंभ किया गया है।

इस अवसर पर नीमच नगर के सभी समाज प्रमुख सहित आरएसएस के विभाग प्रचारक विक्रम, सामाजिक सद्भाव के विभाग प्रमुख रविन्द्र पांडे,जिला कार्यवाह मुकेश मेघवाल, प्रेम कुशवाह(जिला संयोजक), कमल गट्टानी, नारायणसिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता शैलष जोशी ने किया एव आभार पारसमल पटवा द्वारा माना गया।

Related Post