Latest News

नमो क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में रतनगढ मे 6 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन 3 जन.से, 16 टीमें लेगी भाग

निर्मल मूंदड़ा January 2, 2021, 6:14 pm Technology

रतनगढ़। नमो क्रिकेट क्लब रतनगढ़ के तत्वावधान में 6 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन स्थानीय 132 के. वी.विद्युत ग्रीड के सामने नमो क्रिकेट ग्राउंड नीमच सिंगोली रोड रतनगढ पर रखा गया है।आयोजक श्रवणसिंह राजपूत बधावा, सुरेश धाकड एवं सत्यनारायण सुथार लुहारिया चुंडावत के द्वारा सयुंक्त रुप से बताया गया कि दिनांक 3 जनवरी रविवार को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होने वाले 6 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट मे दिनांक 7 जनवरी गुरुवार को सैमी फाईनल एवं दिनांक 8 जनवरी शुक्रवार को फाईनल मैच के साथ ही टूर्नामेंट का समापन होगा। क्रिकेट टूर्नामेंट के नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि LPW को छोड़कर ICC के सभी नियम मान्य होंगे, अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा, एक टीम में खेलने वाले खिलाड़ी नई टीम में फिर से नहीं खेल पाएंगे एवं हारी हुई टीम के कोई भी खिलाड़ी किसी भी टीम मे नही खेल पाएगें। सभी मैच टेनिस बॉल से ही होंगे लींग मैच 10 ओवर,सेमीफाइनल मैच 12 ओवर एवं फाइनल मैच 15 ओवर का होगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम के लिए ₹ 2, 500 की इंट्री फीस रखी गई है। टूर्नामेंट के फाईनल मैच मे विजेता टीम को ₹21, 000 एवं उपविजेता टीम को ₹11,000 का पुरस्कार आयोजको द्वारा प्रदान किया जाएगा। टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की कुल16 टीमे भाग लेगी। जिसमें नीमच, जावद, नयागांव, मनासा, सरवानिया महाराज, डीकैन, मोरवन, सिंगोली, रतनगढ़, चामुडिंया, जाट सहित राजस्थान के जावदा, लुहारिया, लिंबोदा आदि स्थानो की क्रिकेट टीमे भाग लेगी।

Related Post