Latest News

नहीं रहे पैकों के उस्ताद वज़ीरुद्दीन, 50 वर्ष की आयु में जहां से किया कूच, आज किया जाएगा सुपुर्दे ख़ाक

Neemuch Headlines January 2, 2021, 8:50 am Technology

नीमच। इस्लामी माह मोहर्रम की 9 और 10 तारीख को पैकों का काफिला नीमच से झंझारवाड़ा स्थित करबला हर वर्ष पहुंचता है। इस काफिले का एक सरदार होता है जिसे पैकों का उस्ताद कहा जाता है। गुज़िश्ता 8 साल से ज़्यादा वक़्त से पैकों की सरदारी कर रहे वज़ीरुद्दीन पिता रफीकुद्दीन का इंतेक़ाल 1 जनवरी 2021 शाम 4 बजे हो गया।स्वर्गीय वज़ीरुद्दीन सरल स्वभाव के धनी और सेवाभावी थे। उसके आकस्मिक इंतकाल से परिजनों और परिचितों को धक्का लगा है। जिनकी मय्यत 2 जनवरी 2021 सुबह 10 बजे पुराना धोबी मोहल्ला स्तिथ उनके निज निवास से निकलेगी और नमाज़े जनाज़ा जामा मस्जिद में अदा की जाएगी। जिसके बाद महू रोड स्थित क़ब्रिस्तान में सुपुर्दे ख़ाक किया जाएगा। गौरतलब है कि मरहूम वज़ीरुद्दीन लंबे समय से पिंडवाड़ा के क़रीब सीमेंट फैक्ट्री में हेल्पर का काम कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक़ फैक्ट्री से छुट्टी के बाद वज़ीरुद्दीन बाहर आए और अचानक गश खाकर गिर गए, जिन्हें सिक्योरटी वाहन से हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था। परंतु उन्होंने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।

Related Post