Latest News

माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में 10 दिवसीय प्राकृतिक, एक्यूप्रेशर, सुजोक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ

Neemuch Headlines January 1, 2021, 9:48 pm Technology

जावद। नववर्ष 2021के प्रारंभ अवसर पर श्री माहेश्वरी समाज जावद द्वारा दिनांक 1 जनवरी शुक्रवार से श्री माहेश्वरी समाज भवन पर 10 दिवसीय प्राकृतिक, एक्यूप्रेशर, सुजोक चिकित्सा शिविर आयोजन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में अ.भा. माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय प्रतिनिधि राजकुमार मुछाल, माहेश्वरी भवन कमेटी अध्यक्ष रमेशचंद्र काबरा, स्वर्णकार समाज के प्रदेश महामंत्री नृसिंहलाल सोनी, गायत्री परिवार के प्रमुख कमलकिशोर ऐरन, भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव प्रदीप चोपड़ा व चिकित्सा टीम लीडर डॉ गुलाबराम उपस्तिथ हुए।

शुभारंभ कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों द्वारा भगवान महेश के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया पश्चात माहेश्वरी समाज की ओर से सभी अतिथियों का केसरिया बाना ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया।

यह शिविर प्रतिदिन प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक व दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक चलेगा जिसमे शिव आरोग्य प्राकृतिक चिकित्सा सेवा संस्थान रायसिंहनगर जिला श्रीगंगानगर (राज.) के चिकित्सकगण डॉ गुलाबराम (एमडी एक्यूप्रेशर, सुजोक विशेषज्ञ), डॉ खेतपाल आलडिया (डीएटी), डॉ सुभाष पड़िहार (डीएटी) एवं सहयोगी पवनकुमार, दीपककुमार अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है।

इस मौके पर डॉ गुलाबराम ने बताया कि इस शिविर में सर्वाइकल, माइग्रेन, पीठ का दर्द, पसलियों का दर्द, हाथों में कंपन, घुटनों का दर्द, थायराइड, स्लिप डिस्क, फ्रोजन शोल्डर, चक्कर आना, साईटिका पेन (रिंगव वाव), हाथों व पाँव सुन्न होना, धरण, कब्ज, गैस, सिर दर्द, गठिया, बवासीर, गुर्दे की पथरी, बच्चों का बिस्तर गिला करना, तोतला बोलना, हकलाना, मोटापा, एड़ी में दर्द, बीपी का बढ़ना व घटना, नाभि का खिसकना, लकवा, शुगर (1 वर्ष पुरानी) सांस की तकलीफ आदि का इलाज किया जायेगा। इस पद्धति से इलाज में किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है।

शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में श्री माहेश्वरी समाज जावद के संरक्षक जयप्रकाश भूतड़ा, विजय मुछाल, कमलेश सारड़ा, माहेश्वरी समाज के पूर्व अध्यक्ष राजेश चांडक, अध्यक्ष दिलीप बांगड़, कोषाध्यक्ष दिलीप राठी, प्रचार मंत्री कमलेश ईनाणी, कार्यकारिणी सदस्य रामभरोस राठी, मुकेश काबरा, समाज के वरिष्ठ गोपालकृष्ण राठी, गणेशलाल सोमानी, गोपालकृष्ण संघवी, गोपालकृष्ण भूतड़ा, प्रमोद बांगड़, सुशील काबरा, पुष्पम मुछाल, अनुराग बांगड़, पार्थ मुछाल सहित अनेक महानुभाव उपस्तिथ थे।

कार्यक्रम का संचालन दिलीप बांगड़ ने किया एवं आभार विजय मुछाल ने व्यक्त किया।

Related Post