Latest News

पुलिस द्वारा फरियादी के साथ मारपीट तीन पुलिसकर्मी लाइन अटेच

डॉ बबलु चौधरी January 1, 2021, 6:14 pm Technology

परिजनों ने पुलिस थाने के सामने शव रखकर थाने का किया घेराव

मनासा। मनासा थाने में बीती शाम सड़क हादसे में कुशवाह मोहल्ले निवासी देवकिशन नाम के युवक को स्कूटी चालक ने टक्कर मार दी जिसको परिजन मनासा शासकीय अस्पताल में इलाज हेतु लाए जहा डॉक्टरों ने देवकिशन को मृत घोषित कर दिया जिनकी रिपोर्ट दर्ज करवाने गए मृतक का पुत्र मनोज कुशवाह व विजय कुशवाह थाने पहुंचे जहां इनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई वहीं गुस्साए दोनों युवक व थाने पर मोजूद पुलिस कर्मियो के बीच कहा सुनी हो गई जिसके चलते पुलिस कर्मियों ने लात ओर घुसो से मारपिट की उसके बाद सुबह कुशवाह मोहल्ले के लोगो ने पोस्टमर्टम के बाद शव को थाने के सामने रख कर धरना दिया ।वही परिजनों ने कहा के जब तक के पीड़ित को न्याय नहीं मिलता तब तक शव को थाने के सामने ही रखेगे ।

मौके पर पहुंचे मनासा एसडीओपी संजीव मुले व मनासा एसडीएम मनीष कुमार जैन व लोगो को समझाइश दी ।साथ ही मौके पर एसडीओपी संजीव मुले ने फरियादी कि पहचान के आधार पर तीन पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच करा वहीं बाकी की कार्यवाही सीसीटीवी फुटेज के जांच के आधार पर की जाएगी । वही मनासा थाने के सीसीटीवी केमरे बन्द होने की जानकारी मीडिया को दी जा रही थी ।बाद में लोगो के बिगड़ते माहौल को देख कर इंजीनियर को बुलाकर सी.सी.टी.वी फुटेज खंगाले गए वही मनासा एसडीएम ने लोगो समझाइश देकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।

पुलिस पर लगाए मृतक के परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाने गए थाने ने मारपीट का आरोप लगाया और थाने का बड़ी संख्या में लोगों ने घेराव किया वहीं शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया उसके बाद आला अधिकारी हरकत में आ कर इन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मनासा विधायक माधव मारू मौके पर पहुंचे व अधिकारियों को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए ।उसके बाद स्थानीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने परिजनों को समझाइश देकर शव को दाह संस्कार के लिए भिजवाया।

Related Post