Latest News

नए साल में जनवरी में पूरे 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, जान लें ये जरूरी बात, पढ़े पूरी खबर

Neemuch Headlines December 31, 2020, 8:34 am Technology

कल से ही नये साल की दस्तक हो जाएगी जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कैलेंडर में लोग छुट्टी का कॉलम देख रहे हैं और प्लान बना रहे हैं. इसी बीच हम आपको एक अहम जानकारी दे दें. दरअसल यदि आप नए साल पर बैंकिंग से जुड़े किसी भी काम की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…अंग्रेजी वेबसाइट Mint की मानें तो, जनवरी 2021 में बैंक 16 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ चार रविवार भी शामिल हैं. बैंक गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी को बंद रहेंगे जो जनवरी महीने के लिए एकमात्र नेशनल हॉलिडे है. नई साल जनवरी में पूरे 16 दिन बंद रहेंगे।

बैंक हॉलिडे पर नजर :-

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए साल का जश्न मनाने के लिए चेन्नई, आइजोल, गंगटोक, इंफाल और शिलांग में बैंक हॉलिडे देने का काम किया है. इन जगहों के अलावा, बैंक 1 जनवरी 2021 को भारत के अन्य सभी प्रमुख शहरों में खुले नजर आएंगे. नए साल के जश्न के लिए आइज़ॉल को एक अतिरिक्त छुट्टी मिली है. जी हां यहां 2 जनवरी को एक और छुट्टी दी गई है. 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर कोलकाता में बैंक बंद नजर आएंगे. आपको बता दें कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार है जिसे देखते हुए, अहमदाबाद, गंगटोक और हैदराबाद के बैंकों में छुट्टी रहेगी।

चेन्नई की बात करें तो यहां बैंक अलग अलग छुट्टियों के कारण 15-17 जनवरी से तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे. तिरुवल्लुवर दिवस, माघ बिहू और टुसू पूजा के उत्सव के लिए 15 जनवरी को हैदराबाद में बैंकों में छुट्टी रहेगी. 20 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिन है. इस अवसर पर बैंक चंडीगढ़ में बंद रहेंगे. 25 जनवरी 2021 को, केवल इम्फालु इरतपा के कारण इम्फाल बैंक में छुट्टी रहेगी।

राष्ट्रीय बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देखे :-

 

1 जनवरी 2021 को नया साल

2 जनवरी 2021 को नया साल

3 जनवरी 2021 को रविवार

9 जनवरी 2021 को दूसरा शनिवार

10 जनवरी 2021 को साप्ताहिक अवकाश (रविवार)

12 जनवरी 2021 को स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन

14 जनवरी 2021 को मकर संक्रांति / पोंगल / माघ संक्रांति

15 जनवरी 2021 को तिरुवल्लुवर दिवस / माघ बिहू और टुसू पूजा

16 जनवरी 2021 को उझावर थिरुनल

17 जनवरी 2021 को रविवार

20 जनवरी 2021 को गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिवस

23 जनवरी 2021 को चौथा शनिवार, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन

24 जनवरी 2021 को रविवार

25 जनवरी 2021 को इमोइनु इरपा

26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस

31 जनवरी 2021 को रविवार

Related Post