Latest News

सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र बना सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, सिंगोली के सैफअली मेव का हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर चयन

प्रदीप जैन December 28, 2020, 5:19 pm Technology

ओबीसी कोटे में मिली 521वी रेंक

सिंगोली। सरस्वती शिशु मन्दिर सिंगोली के छात्र शैफ अली मेव का दृढ़ निश्चय और निरंतर प्रयास ही सफलता का मूल मंत्र है, अगर व्यक्ति ठानलें और सतत प्रयास करें तो यह असंभव है कि उसे सफलता न मिले। कथन को चरितार्थ करते हुए सिंगोली के सैफअली मेव ने पहले ही प्रयास में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर चयनित होकर दिखाया है। सैफअली की यह उपलब्धि निःसन्देह उन युवाओं के लिए प्रेरणादायक होगी जो उत्पन्न परेशानियों और गरीबी को पढ़ाई में व्यवधान समझते है।

सैफअली ने बताया कि मै अपनी सफलता का पहला श्रेय वाल्दैन (माता पिता) को देना चाहूंगा जिन्होंने आर्थिक परेशानियों के बावजूद मुझे पढ़ाई से विचलित नहीं होने दिया। मेरी रुचि के अनुसार मेडिकल फील्ड चुनने के बाद मुझे उदयपुर पेसिफिक मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलवाया। दूसरा श्रेय शिक्षकों को जिनका मुझे आत्मीय सहयोग मिला। मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूँ जिनका मुझे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग मिला। सैफअली ने उदयपुर के प्रसिद्ध पैसिफिक हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद हेतु परीक्षा की तैयारी की।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहद मध्यप्रदेश शासन द्वारा 6 दिसम्बर 2020 को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गयी थी। इस परीक्षा में शामिल हुए सैफअली मेव को ओबीसी केटेगरी में 521वीं रेंक प्राप्त होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद के लिए चुना गया है।

ज्ञात रहे सैफअली मेव नगर के वरिष्ठ पत्रकार मेहबूब मेव के सुपुत्र है। ओर इनके स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर चयनित होने पर सरस्वती शिशु मंदिर परिवार केशव शिक्षण समिति एवम इष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Post