Latest News

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास के तत्वावधान में रतनगढ़ प्रखण्ड में निकली भव्य वाहन रैली

निर्मल मूंदडा December 27, 2020, 5:58 pm Technology

सैकड़ों दुपहिया वाहनों पर जयकारे लगाते निकले रामभक्त

रतनगढ़। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महाअभियान के निमित्त सम्पूर्ण हिंदू समाज मे जन जागरण हेतु रतनगढ़ प्रखण्ड क्षेत्र में विहिप पदाधिकारियों एवं हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य वाहन रैली निकाली गई। प्राचीन तीर्थ अयोध्या में भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह समर्पण अभियान के कार्यक्रम के पूर्व हिंदू समाज मे जन जागरण हेतु रतनगढ़ नगर में एक विशाल वाहन रैली श्री राम मंदिर तीर्थअभियान के स्थानीय कार्यालय मोति बावजी के पास से प्रारंभ हुई। इस अवसर पर सबसे आगे डीजे पर भक्ति मय वातावरण में प्रभु श्रीराम के भजनों पर भक्तगण नाचते हुए जयकारे लगाते हुए चल रहे थे उसके पीछे सैकडो रामभक्त अपने -अपने दुपहिया वाहनों पर भगवा ध्वज लगा कर चल रहे थे।सभी भक्तगण 'श्रीराम लला हम आएंगे, मंदिर भव्य बनाएंगे' 'जय,जय श्रीराम', 'एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम,जय श्रीराम' आदि गगनभेदी जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।वाहन रैली नगर के सभी प्रमुख मार्गो मोति बावजी, देवनारायण मंदिर,सदर बाजार, झंडा चौक, श्री गोवर्धन नाथ मंदिर, तेली चौक,मिडिल स्कूल जाट रोड,छावनियां चौक, सोलंकी मोहल्ला,पूराना बस स्टैंड सब्जी मंडी,बस स्टैंड, नीमच सिंगोली रोड से होती हुई बधावा पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों कस्मारिया, दैवरिया, नयागांव, जैतपुरा, बिरमपुरा होते हुए पुनः कार्यालय पर पहुंची जहां पर प्रभु श्रीराम एवं भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर आरती कर उपस्थित सभी धर्म प्रेमी बंधुओं को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड संयोजक सुरेश साहू एवं अमितसिंह तोमर 'टिंकू बना', कमल शर्मा,अभिषेक टेलर सहित अन्य पदाधिकारियों ने सम्बोधित करते हुए बताया कि राम मंदिर बनाने में सैकड़ों राम भक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी है और अब इस महायज्ञ में अंतिम आहुति देने का अवसर हम लोगों को भी मीला है।हमें तन मन धन से इस महा अभियान में भाग लेकर इसे सफल बनाना है हम सबको 14 जनवरी से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के माध्यम से प्रत्येक हिंदू परिवारों से भव्य मंदिर निर्माण के लिए धनराशि संग्रहण करने के लिए निकलना है। हमें पूरी लगन एवं तन्मयता से मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रहण के इस पुनित कार्य को पूरा करना है। इस अवसर पर विहिप व अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ ही सैकड़ों राम भक्त उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सुरेश साहू एवं आभार प्रदर्शन टिंकू बना ने व्यक्त किया। अंत मे प्रसादी वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Post