Latest News

रतनगढ़ दशहरा मैदान पर हुआ संघ का एकत्रिकरण, विभाग प्रचारक ने बौद्धिक उद्बोधन के दौरान दी महत्वपूर्ण जानकारियां

निर्मल मूंदड़ा December 26, 2020, 6:16 pm Technology

बलिदानियो के बाद समय व धन दानियों की बारी-वि.प्र.विक्रम जी

15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा निधि संग्रह का कार्य

रतनगढ़। बलिदानियो के बाद अब समय दानीयों एवं धन दानियों की बारी है श्री राम मंदिर तीर्थ न्यास के तत्वावधान में संतो के सानिध्य बनने जा रहा प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण केवल एक मंदिर ना होकर संपूर्ण हिंदू समाज के जनमानस के लिए एक तीर्थ का स्वरूप है जिसके लिए सैकड़ों वर्षो तक लाखों राम भक्तों एवं संतों ने अपने प्राणों की आहुति दी तब जाकर आज हमें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है उक्त जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विक्रम जी के द्वारा रतनगढ़ में दशहरा मैदान पर संघ के एकत्रीकरण के अवसर पर अपने सारगर्भित उद्बोधन के दौरान स्वयं सेवकों के समक्ष दी गई।विभाग प्रचारक जी ने आगामी कार्य योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में श्री राम मंदिर तीर्थ न्यास योजना के तहत संतों के सानिध्य में अयोध्या में बनने जा रहे प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु हिंदू समाज के द्वारा प्रत्येक घर से क्षमतानुसार निधि संग्रह कार्य आगामी 15 जनवरी मकर सक्रांति से प्रारंभ होगा जो 27 फरवरी तक चलेगा।इस दौरान निधि संग्रह कार्य में देश भर के कोने कोने में रह रहे हिंदू समाज का कोई भी घर या परिवार अछूता ना रहे ऐसी कार्य योजना बनाई गई है। आपने आगे बताया कि मंदिर तो कोई एक व्यक्ति भी बना सकता था लेकिन श्रीराम का मंदिर केवल एक मंदिर नहीं होकर अपितु संपूर्ण हिंदू समाज की आस्था का केंद्र बिंदु है यह केवल मंदिर ना होकर संपूर्ण हिंदू समाज के लिए एक पवित्र तीर्थ का स्वरूप है इसलिए हम सबको इसमें बढ़-चढ़कर तन मन धन से निधि संग्रह कार्य में सहयोग देकर श्री राम मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता करना है साथ ही हमारा लक्ष्य इस सघन अभियान के तहत देश की वर्तमान पीढ़ी को मंदिर के इतिहास की जानकारी देकर सच्चाई से अवगत कराना भी है आर्थिक विषय में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए न्यास ने ₹10,₹100 एवं ₹1000 के कूपन व रसीदें छापी गई है।इस अवसर पर जिला प्रचारक श्रीराम जी के द्वारा उपस्थित स्वयंसेवकों को बताया गया कि श्री राम मंदिर तीर्थ योजना के तहत आगामी दिनों में प्रभात फैरीया,रामायण/सुंदरकांड/हनुमान चालिसा पाठ, कलश यात्राएं,वाहन रैली आदि प्रकार के आयोजन किये जाएगे। प्रातः 6:30 बजे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का एकत्रीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर संघ के विभाग प्रचारक विक्रम जी जिला प्रचारक श्री रामजी सहित प्रखंड, खंड एवं नगर के पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।सभी स्वयंसेवकों के द्वारा योग प्राणायाम,गीत सहित सूर्य नमस्कार आदि किये गये इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यायाम, खेलकूद भी कराए गए।

Related Post