Latest News

परिवार कल्याण केन्द्र की रजत जंयती के उपलक्ष्य में सीआरपीएफ में स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम का आयोजन

Neemuch Headlines December 24, 2020, 10:37 pm Technology

नीमच। सीआपीएफ कैम्पस में क्षेत्रीय कावा नीमच के ग्रुप केन्द्र के मैन्स क्लब में दिनांक 24/12/2020 को क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा श्रीमती संतोष रावत की अध्यक्षता एवं आर.एस. रावत, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र नीमच की उपस्थिती में कावा रजत जयंती वर्ष का आयोजन किया गया। इस दौरान आयुर्वेदिक डॉ. पुष्पेन्द्र शास्त्री द्वारा उपस्थित सभी राजपत्रित अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारी, महिलाओं, बच्चों एवं जवानों को रोग प्रतिरोधक शक्ति के विकास के लिए स्वास्थ्यवर्धक परामर्श, योग, आयुर्वेद संबंधी जानकारी, के विषय में जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर योग गुरू पुखराज ने भी उपस्थित सभी को योग की विधियों से अवगत कराया और जीवन में योग के महत्व के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा श्रीमती संतोष रावत एवं आर. एस. रावत, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, नीमच द्वारा उपस्थित सभी राजपत्रित अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारी, महिलाओं, बच्चों एवं जवानों को अवगत कराया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा दुनिया की सबसे पुरानी और समग्र शारीरिक चिकित्सा प्रणालियों में से एक है। बदलती जीवन शैली में इंसान जल्दी राहत के लिए अलग-अलग और सहज पद्धतियां आपना रहें हैं लेकिन असाध्य बीमारियों को जड़ से मिटाने के लिए आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति रामबाण है। इससे कई बीमारियों को रोका जा सकता है तो कुछ बीमारियों को हावी होने से रोका भी जा सकता है। खास बात ये है कि इसका कोई साइड-इफेक्ट नहीं होता। इस अवसर पर परिवार कल्याण केन्द्र की महिला सदस्य, श्रीमती शान्ति देवी, श्रीमती भावना तथा श्रीमती सोनिया एवं मनोज कुमार कमाण्डेंट, राकेश कुमार, उप.कमा., प्रसाद भावे, सहा.कमा., वरिष्ठ अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारी, महिलायें, बच्चे एवं जवान उपस्थित रहे।

Related Post