Latest News

अल्हेड़ में विधायक मारू ने किया 1.33 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

Neemuch Headlines December 24, 2020, 10:28 pm Technology

मनासा। अल्हेड़ में विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने 1 करोड 33 लाख 17 हजार रुपए के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें 68 लाख 94 हजार रुपए के लोकार्पण एवं 64 लाख 24 हजार रूपए के भूमिपूजन शामिल है। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल आईजी माताजी मंदिर पर समारोह हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मारू ने कहा 15 महीने की कमलनाथ सरकार में सभी विकासशील योजनाओं पर ब्रेक लग गया था। 15 महीने में न पंचायतों को सहायता मिली, न कोई विकास काम हुए। जितनी जनहित की योजनाएं थी संबंल योजना, प्रसुती सहायता, लाडली लक्ष्मी, अंत्योष्टि सहायता, अनुग्रह सहायता, सारी संबंल योजना वह भी बंद कर दी थी। फसल बीमा की राशि आना बंद हो गई थी। मेधावी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति बंद कर दी। लेपटाॅप योजना बंद कर दी। किसी को एक रूपए की मदद नहीं की उल्टा जो पैसा पंचायतों में था वह भी कमलनाथ ने ले लिया। कमलनाथ सरकार ने कर्जा माफ तो नहीं किया किसानों को डिफाल्डर बना दिया। आज भाजपा फिर सरकार में आई, शिवराजसिंह चौहान मुख्यमंत्री बने और सारी योजनाएं वापस शुरू हो गई गरीबों को संबंल योजना का लाभ मिलने लगा शहर सके लेकर ग्राम पंचायतों तक रूका हुआ विकास का पहिया वापस चल पड़ा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर व्यक्ति की चिंता हैं प्रधानमंत्री मोदी ने तो जो सड़क पर ठेला लगाकर बैठा है कोरोना में जिसका ठेला बंद हो गया उसकी तक चिंता श्री मोदी ने की। उन्हें 10 हजार देना का काम नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार ने किया। कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया हैं। मंचासीन जिला महामंत्री बंशीलाल राठौर, मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, सेवा निवृत्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस दौरान प्रधान धापूबाई श्यामलाल वसीटा, प्रेमसुख पाटीदार, सत्यनारायण मंडवारिया, नरेंद्र मालवीय, करुण माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।

Related Post