Latest News

राजनीति में सक्रिय महिलाओं को ही टिकट दे कांग्रेस: श्रीमती मधु बंसल

Neemuch Headlines December 24, 2020, 3:41 pm Technology

बंसल ने दिया प्रदेश कांग्रेस की बैठक में सुझाव ,नगर पालिका चुनाव में श्रीमती बंसल नहीं करेंगी दावेदारी

नीमच। शहरी अथवा ग्रामीण विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए राजनीति में सक्रिय महिलाओं को ही चुनाव के लिए टिकट दिया जाना चाहिए। यह बात जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमती मधु बंसल ने प्रदेश कांग्रेस की बैठक में उठाई । श्रीमती बंसल ने कहा कि महिलाएं परिवार एवं समाज के विकास और समृद्धि की महत्वपूर्ण इकाई है। इसी को ध्यान रखते हुए शासन में महिलाओं की भागीदारी को 33% से बढ़ाकर के 50% किया गया है। शासन में 50% भागीदारी के बाद महिलाएं तभी विकास को तेज गति से बढ़ाने में मददगार हो सकती है, जबकि सक्रिय महिलाओं को त्रिस्तरीय पंचायत अथवा निकाय चुनाव में भागीदारी का अवसर दिया जाए। श्रीमती बंसल ने कहा कि अक्सर राजनीति में सक्रिय पुरुषों के परिवार से महिलाओं को टिकट दे दिया जाता है। बाद में ऐसी महिलाएं निर्वाचित होने पर स्वयं काम नहीं करते हुए, पुरुष पर ही निर्भर रहती है। ऐसी स्थिति में महिला प्रतिनिधित्व की मंशा पूरी नहीं हो पाती है। दूसरी ओर सक्रिय राजनीति में नहीं होने से कई महिला उम्मीदवारों को टिकट देने पर पराजय का भी सामना करना पड़ता है।

श्रीमती बंसल ने कहा कि मैं स्वयं सक्रिय राजनीति में हूं, लेकिन यह स्पष्ट कर रही हूं कि नगरपालिका चुनाव में मेरी कोई उम्मीदवारी नहीं है, मैं जिला पंचायत का चुनाव लडूंगी | मैं सिर्फ इतना चाहती हूं कि महिला आरक्षित सीटों पर पंचायतों एवं नगरीय निकायों में ऐसी महिलाओं को टिकट दिया जाना चाहिए जो निस्वार्थ भाव से संगठन में लंबे समय से काम कर रही हो और वह स्वयं के विवेक से काम कर सके। श्रीमती बंसल के सुझाव की प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ , पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह , पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने सराहना की और अमल में लाने की बात भी कही।

Related Post