Latest News

राजस्व अधिकारी संघ ने तहसीलदार व नायब तहसीलदार पर हुए अत्याचार के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अतुल मेहर December 23, 2020, 9:10 pm Technology

नीमच। विगत दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के ऊपर हुए जानलेवा हमले के विरोध स्वरूप नीमच जिले में म.प्र.राजस्व अधिकारी (क.प्रशा.सेवा)संघ द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे को ज्ञापन सौंपकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी (क.प्रशा.सेवा)संघ मुख्यमंत्री के निर्देशन में अपने विभागीय कार्यों के साथ शासन द्वारा थोपे गए अन्य विभागों के कार्यों, क्षेत्रीय विवादों, समस्याओं को निपटाने के लिए 365 दिन कर्तव्यनिष्ठ रहता है। प्रशासन की कड़ी के रूप में राजस्व अधिकारियों को क्षेत्र में कई असामाजिक तत्वों से की असंतुष्टि का दंश अपने ऊपर जानलेवा हमले के रूप में भी झेलना पड़ता है। गत पखवाड़े में दो संवर्गीय अधिकारी साजिश, आक्रमण, दायित्वों के निर्वहन पर अकारण शिकायत का दबाव झेलते हुए अपमानित किए गए हैं किंतु ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई और राजस्व अधिकारी संघ लगातार न्याय की गुहार लगा रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि एक अधिकारी लवलेश मिश्रा नायब तहसीलदार तहसील कुसुमी जिला सीधी ऐसे अपराधियों के आक्रमण से आज भी जिंदगी और मौत की लड़ाई गत 4 माह से लड़ रहा है। दिनांक 14 दिसंबर 2020 को अधिकारी शैलेंद्र बिहारी शर्मा तहसील उचेहरा जिला सतना के ऊपर जानलेवा हमला हुआ जिसमें आरोपी आज भी खुला घूम रहा है। इसी प्रकार दिनांक 29 नवंबर 2020 को सन्वर्गीय अधिकारी पंकज नयन तिवारी नायब तहसीलदार कोतमा जिला अनूपपुर एवं तहसील के अन्य राजस्व अधिकारी, कर्मचारी को एक अभिभाषक रमेश गुप्ता द्वारा खुलेआम धमकाया गया, न्यायालय कार्य को बाधित किया गया और अभद्र भाषा का उपयोग किया गया, सारे आदेशों निर्देशों को धता बताते हुए उसके द्वारा 7 दिन तक विधि विरुद्ध प्रदर्शन किया गया। संपूर्ण गतिविधि की जानकारी तहसील व जिला के अधिकारियों द्वारा पुलिस थाना कोतमा एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई लेकिन आज दिनांक तक उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। अपमान असुरक्षा के कारण संवर्ग में हताशा व निराशा व्याप्त है।

अतः उपरोक्त घटना से व्यथित होकर मध्य प्रदेश के राजस्व अधिकारी निम्न मांग पत्र प्रस्तुत करते हैं-

जिला सतना में नायब तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले नामजद आरोपी को अविलंब गिरफ्तार किया जाए। तहसील कोतमा जिला अनूपपुर के अभद्र और कानून को तोड़ने वाले अभिभाषक रमेश गुप्ता के ऊपर न्यायालय कार्य बाधित करने, धमकी देने, अपमान करने और बलवा के उद्देश्य से भीड़ एकत्रित करने के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाए, साथ ही उसके द्वारा की गई गतिविधियों के लिए उसका लाइसेंस निरस्ती हेतु अध्यक्ष मध्य प्रदेश बार काउंसिल जबलपुर को पत्र जारी किया जावे। उपरोक्त बिंदुओं पर कार्रवाई नहीं होने पर प्रांत के समस्त तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने सम्मान व अस्मिता की सुरक्षा के लिए दिनांक 28 दिसंबर 2020 सोमवार से निर्वाचन संबंधी अपरिहार्य कार्य के अलावा अन्य सभी राजस्व कार्य, न्यायालयीन कार्य से अपने आप को अनिश्चितकाल के लिए पृथक रखेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी उन वरिष्ठ अधिकारियों की होगी जिनके द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं की गई। इस अवसर पर जावद तहसीलदार विवेक कुमार गुप्ता, सिंगोली तहसीलदार दीपक पांडे, तहसीलदार अजय हिन्गे, प्रभारि तहसीलदार सुधाकर प्रसाद तिवारी, मनोहर वर्मा, मुकेश बामनिया, प्रशस्ति सिंह, पिंकी सांथे, रश्मी धुर्वे एवं अन्य राजस्व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post