Latest News

कोविड-19 टीकाकरण की पूर्व तैयारियां के संबंध में जिला टास्‍क फोर्स की बैठक सम्‍पन्‍न, प्रथम चरण में 4 हजार 519 लोगो को टीका लगाया जाएगा

Neemuch Headlines December 23, 2020, 9:27 am Technology

नीमच। कोविड-19 टीकाकरण पूर्व तैयारियां के संबंध में जिला टास्‍क फोर्स की बैठक कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिह राजे की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में सम्‍पन्‍न हुई। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अधिकारी डॉ.महेश मालवीय द्वारा कोविड-19 टीकाकरण की जिला स्‍तर पर की गई तैयारियों के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष सांगवान, सिविल सर्जन डॉ. बी.एल.रावत, डीआईओ डॉ.जेपी. जोशी, आईएमए अध्‍यक्ष डॉ. अशोक जैन, सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।

बैठक में जिले के कोल्‍ड चेन पाइंट का चिन्हिांकन एवं लॉजिस्टिक की तैयारी के बारे में जानकारी दी। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के एसएमओ डॉ.रितेश बजाज ने कोविड वेक्सिनेशन के बारे में टीकाकरण स्‍थल पर रखी जाने वाली सावधानियां, टीकाकरण दल में कार्य करने वाले के दायित्‍व, वैक्‍सीन के उचित रखरखाव के तरिके आदि के बारे में जानकारी दी गई।

बैठक में कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिह राजे ने निर्देशित किया कि, कोविड वैक्‍सीनेशन जिन स्‍थानों पर किया जाएगा, उन स्‍थानों का चिन्हित कर, शासन की गाईडलाइ्न का पालन करते हुए टीकाकरण स्‍थलों का स्‍थान चिन्हित करे। सभी टीकाकरण साईड पर एंबुलेंस की मेपिंग की जाए, ताकि कोई प्रतिकूल घटना होने पर रेफरल सुविधा की जा सके। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि निजी चिकित्‍सालय भी कोविड टीकाकरण करने में सहयोग करे। सभी टीकाकरण सत्रों पर वैक्‍सीनेशन के लिए वैक्‍सीनेशन आफिसर एवं वैक्‍सीनेटर कुल 5 लोगो का दल रहेगा। टीकाकरण स्‍थल पर 3 कमरे की आवश्‍यकता होगी, जिसमें एक प्रतिक्षा कक्ष, एक टीकाकरण कक्ष और टीका लगने के पश्‍चात 30 मिनट तक रूकने हेतु आर्ब्‍जवेशन कक्ष रहेगा। वैक्‍सीन फिलहाल शासकीय एवं निजी चिकित्‍साकर्मियों को दी जाएगी।

जिले में प्रथम चरण में 4 हजार 519 लोगो को टीका लगाया जाएगा। जिला स्‍तर पर कोविड टीकारण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। डॉ. बजाज ने बताया कि एसएमएस द्वारा संबंधित व्‍यक्ति को टीकाकरण स्‍थल एवं समय से अवगत कराया जाएगा। कोविड वैक्‍सीन के प्रति व्‍यक्ति दो डोज दिए जाने है, प्रथम खुराक के बाद 28 दिवस बाद अगली खुराक दी जाएगी।

Related Post