Latest News

भाजपा नेता एक सड़क का उद्घाटन तीन बार करते हैं- राजकुमार अहीर

-हबीब राही December 21, 2020, 6:08 pm Technology

जावद। देश के लोकसभा में चोरी-छिपे राष्ट्रपति महोदय की बिना स्वीकृति के किसान बिल लोकसभा और राज्यसभा में लाया गया यह किसान भाइयों के साथ अन्याय है। उक्त उद्बोधन अठाना दरवाजा बाहर पार्टी के कार्यकर्ता प्रह्लाद बगड़ के निजी आवास पर कांग्रेस पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राजकुमार अहीर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने देश में पहले नोटबंदी की, फिर जीएसटी लागू किया, और फिर कोरोना के नाम पर लोगों को डराया गया, आखिर देश में हो क्या रहा भारतीय जनता पार्टी का एक ही काम है कभी चीन के नाम पर कभी पाकिस्तान के नाम पर और कभी खाली स्थान के नाम पर राजनीति करना देश को बांटना मध्यप्रदेश में जनता की चुनी हुई कमलनाथ सरकार को केंद्र की मोदी सरकार ने ही किराया है। यह बात पहले कांग्रेस पार्टी के नेता कहते थे तो कोई विश्वास नहीं करता था अब भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कही है इससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा चुनावी सरकार को गिराने में माहिर है। कांग्रेस के ही लोग हजारों करोड़ रुपए लेकर भाजपा में शामिल हो गए कमलनाथ सरकार के 15 महीने के कार्यकाल में वह कार्य हुए हैं जो भारतीय जनता पार्टी के शासन में अब तक नहीं हुए हमारी सरकार के दौरान गौशाला में प्रति गाय के लिए 20 रुपए का अनुदान दिया जाता था भाजपा शासन में 20 रुपए से घटाकर एक रुपया 60 पैसे कर दिए भाजपा नेता सिर्फ गौशाला खोलने की बात करते हैं। जबकि कांग्रेस के शासन में गौशाला खोलने के कार्य प्रारंभ हुए थे नीमच में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात मैंने स्वयं मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ से हेलीकॉप्टर में इसकी चर्चा की थी भाजपा के नेता सिर्फ सिर्फ लोकार्पण व शिलान्यास करते हैं। आवास योजना माननीय इंदिरा गांधी के समय प्रारंभ हुई थी उस समय 40 हजार रुपए के करीब मिलते थे जो राशि आज बढ़कर 2 लाख 50 हजार रुपए हो गई है। 1973 में कांग्रेसका आज से भी बुरा समय था इसका मतलब यह नहीं है कि कांग्रेस परास्त हो गई है। कमलनाथ सरकार के दौरान बिजली के बिल आदि थे आज बिजली के बिल में वृद्धि हो रही है। प्रदेश में काउ टैक्स प्रारंभ किया गया जो पेट्रोल डीजल के मूल्य के साथ आम जनता से वसूला जाएगा यह सरासर अन्याय है। किसानों के साथ कृषि कानून के नाम पर अन्याय किया जा रहा है पिछले वर्ष अधिक वर्षा होने के कारण फसलें खराब होने पर कमलनाथ सरकार ने किसान भाइयों की मदद की थी जब कमलनाथ को केंद्र सरकार ने एक हजार करोड़ रुपए दिए जबकि देना थे। 31 हजार करोड़ रुपए यानी राज्य सरकार को दिए जाने वाले नियमित राशि में भी 30 हजार करोड़ रुपए कम दिए क्योंकि मोदी सरकार को डर लग रहा था कि वह अगर पैसे जारी करेगी तो यह किसानों के सभी कर्ज माफ कर देगी और सरकार बनी रहेगी इसलिए कमलनाथ सरकार के खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया। उन्होंने मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की नक्षत्र वाटिका को भी आसन्द्रीयनाथ की भूमि बताया और आरोप लगाया की मेरे द्वारा वाटिका के विरुद्ध जिलाधीश महोदय से लगाकर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ को शिकायत की गई सरकार बदलने से वाटिका रह गई। अगर प्रदेश में कमलनाथ सरकार रहती तो शायद वाटिका भी रहती या नहीं। अहीर से पूछा गया कि जावद नगर में सड़के खराब है। साफ सफाई व्यवस्था नहीं हो रही है विपक्ष के नेता होने के बावजूद इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया गया जिस पर उन्होंने कहा इस संबंध में मुख्य प्रशासक एसडीएम एवं मुख्य नगर परिषद अधिकारी से मैं स्वयं चर्चा करूंगा की सड़कें खराब है और साफ सफाई व्यवस्था ठीक क्यों नहीं है।

आगे उनसे पूछा गया कि नगर परिषद अध्यक्ष का उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई युवा होगा या कोई उम्रदराज, इस पर उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी में 65 वर्ष के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी युवा है और जो भी उम्मीदवार होगा वह युवा ही होगा।

उनसे पूछा गया कि पार्टी की ओर से अधिकृत उम्मीदवार की घोषणा कब की जाएगी इसी महीने या अगले महीने, इसका भी उन्होंने जवाब देते हुए का पार्टी इस पर कार्य कर रही है और सर्वे चल रहे हैं शीघ्र ही उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी, आप इंतजार करें पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश अहीर ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर पार्टी के लिए काम करने के लिए कहा। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की सलाह दी। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र पाटीदार, जिला महासचिव विजेश पाराशर वरिष्ठ कार्यकर्ता रविंद्र बोहरा राजकुमार राठी रमेश ग्वाला पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिनेश धनगर नीरज पंचोली सुधीर सेन भरत बोहरा सलीम सरवरी शिवकुमार त्रिपाठी प्रह्लाद बगड़ सहित कई वरिष्ठ जनों ने कार्यक्रम को संबोधित किया इस मौके पर सभी नेताओं ने नवनियुक्त युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राठौड़ विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र पाटीदार महासचिव विशेष पाराशर का माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं वरिष्ठ कार्यकर्ता कमल एरन ने कांग्रेस पार्टी को देश की आजादी के समय की सबसे पुरानी पार्टी बताकर पार्टी के लिए काम करने का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को दिया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अरविंद बगड़ लाभचंद सांवलिया फजले नबी छिपा शाकिर अंसारी रोशन धाकड़ गोटूलाल धाकड़ मधु पांडे शौकीन धाकड़ नेता पूर्व पार्षद राजकुमार ऐरन भानु टेलर कांग्रेश के नगर अध्यक्ष भागीरथ ग्वाला रवि नागोरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत बनाने तो हम फिर से नगर परिषद कांग्रेस की बनाने के सुझाव रखे कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद पवन संघवी ने किया।

Related Post