Latest News

भाजपा सरकार में तो है, मगर जावद भाजपा संगठन हुआ बेहद कमजोर, परिषद् चुनाव में ना बदल जाए समीकरण

दिलीप सकलेचा December 21, 2020, 6:05 pm Technology

 

जावद। नीमच जिले के जावद नगर में भाजपा संगठन कई सालों से बेहद कमजोर चल रहा है फिर भी जिनके नेतृत्व में चुनाव हारे है वही लोग संगठन की कमान समाले हुए है याने की जावद नगर में संगठन कमजोर होने के कारण ही एक के बाद एक चुनाव लगातार हार रहे है। सन 2014 में नगर परिषद चुनाव में तलेसरा जी सहित अधिकांश पार्षदों की हार हुई थी। तो पार्टी के कर्ताधर्ताओं ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया की उम्मीदवार कमजोर था! जबकि मुख्य कारण यह था कि तलेसरा जी को भाजपा से टिकट ततकालीन जिला अध्यक्ष मंगल जी पटवा ने दिया था जिसके चलते भाजपा के एक वर्ग ने ही उनको हरवाने का कार्य किया था। उसके बाद 2017 में जावद नगर के दो वार्डो के उप चुनाव हुए थे उस वक्त भाजपा जिला अध्यक्ष बदल चुके थे ओर हेमन्त हरित जिला अध्यक्ष बन चुके थे । ओर पूरी जिला भाजपा वार्ड के उप चुनाव में डटी रही , मगर दोनो वार्ड में भाजपा उपचुनाव हार गई थी। फिर 2018 में विधानसभा चुनाव हुए उसमे भी विधायक ओम प्रकाश सकलेचा की जावद नगर में लगभग 1500 वोटो से हार हुई । याने की स्पष्ट है की भाजपा संगठन जावद नगर में सिर्फ और सिर्फ नाम का चल रहा है. क्या कारण है भाजपा की सरकार होते हुए भी जावद नगर में 2014 से लेकर 2018 तक के जितने भी चुनाव हुए उसमे भाजपा की करारी हार हुई ! कहि ऐसा न हो कि 2021 में होने वाले जावद नगर परिषद चुनाव में भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ जाए ! आवश्यकता है प्रदेश भाजपा संगठन व नीमच जिला भाजपा संगठन को आत्म मंथन करने की !

Related Post