Latest News

संतो व विहिप जिला पदाधिकारीयो के सानिध्य में हुआ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र रतनगढ खंड कार्यालय का भव्य उद्घाटन

निर्मल मूंदड़ा December 21, 2020, 9:25 am Technology

प्रभु श्री राम का मंदिर निर्माण राम राज्य के मधुर स्वप्न को साकार करने की प्रेरणा है- परिहार

रतनगढ़। हमारे आराध्य प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण सिर्फ मंदिर नहीं होकर अपितु राम राज्य के मधुर स्वप्न को साकार करने की प्रेरणा के रूप में कार्य करेगा उक्त उद्बोधन आज रतनगढ़ में श्री राम जन्मभूमि तिर्थ न्यास रतनगढ प्रखंड के कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर रविंद्रसिंह परिहार श्री राम जन्मभूमि तिर्थ अभियान के जिला सह संयोजक ने व्यक्त किये। श्री परिहार ने अपने उद्बोधन के दौरान आगे बताया कि लगभग 80 युद्ध लड़े गए एवं 4 लाख हिंदू समाज के राम भक्तों को अपने प्राणो को प्रभु के श्री चरणों में न्यौछावर करना पड़ा इतना सब कुछ होने के बाद अब हम प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाने जा रहे हैं। प्रभु श्री राम हमारे आदर्श एवं प्रेरणा स्त्रोत हैं कई वर्षों तक संतों के सानिध्य में हम सबको कठिन प्रयास करने पड़े लोअर कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले को ले जाया गया लेकिन अंततःहमारी विजय हुई एवं न्यायालय ने भी हिंदू समाज के अराध्य भगवान श्री राम के अस्तित्व को स्वीकारते हुए हम सबके पक्ष में फैसला दिया कि प्रभु श्री राम के जन्म स्थान पर ही प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनना चाहिए। इसके पश्चात संतों के सानिध्य में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास का गठन किया गया एवं 5 अगस्त 2020 को प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर की नींव रखी गई जिसमे साधु संतों के हाथों पूरे भारत वर्ष में 3 हजार नदियों,भारत मे निवासरत प्रत्येक जनजाति एवं समाज वर्ग,तीर्थ क्षेत्रों की पावन माटी व जल लाया गया। एवं 70 एकड़ जमीन इस न्यास को समर्पित की गई इस अवसर पर पूरे भारत वर्ष के साधु-संतों ने अयोध्या नगरी में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।अनिल जैन जिला संघचालक ने अपने उद्बोधन के दौरान राम जन्मभूमि कार्य योजना के बारे में बताते हुए कहा कि संतो के आव्हान पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान पर निकल पड़ा है जो विश्व भर के हिंदू समाज से तीर्थ क्षेत्र निर्माण में सहयोग हेतु आग्रह करेगा संपूर्ण हिंदू समाज तन मन धन से समर्पित होकर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

यह थे मंचासीन :-

संत श्री शिवदत्तजी शर्मा पटपड़ा महादेव, मोहनलाल जी ग्वाला, अनिल जैन जिला संघचालक,रविंद्रसिंह परिहार श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ अभियान के जिला सह संयोजक मंचासीन थे।

इन्होंने किया स्वागत:-

इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा प्रभु श्री रामचंद्र की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया इसके पश्चात अतिथि परिचय सुरेश साहू विहिप प्रखण्ड अध्यक्ष अभियान संयोजक के द्वारा दिया गया इस अवसर पर अनुपालसिंह झाला के द्वारा जोशीला गीत 'अवधपुरी में फिर से मंदिर बने राम का धाम,जय श्रीराम,जय श्रीराम' गीत को दोहराया गया। विहिप नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी के द्वारा विजय मंत्र श्री राम जय राम जय जय राम का उद्घोष कराया गया मंचासीन अतिथियों का स्वागत कमल शर्मा विहिप प्रखण्ड मंत्री, अभिषेक टेलर प्रखंड अखाड़ा प्रमुख, बालकृष्ण बैरागी, श्यामसुंदर प्रजापत, नेमीचंद चारण, मंगल मीणा, हरिश माली के द्वारा श्री राम नाम के केसरिया दुपट्टे एवं श्रीफल भेंट कर किया गया।

यह भी थे उपस्थित :-

श्री रामजी जिला प्रचारक, मुकेश मेघवाल जिला कार्यवाहक, प्रहलादराय गर्ग विभाग टोली सदस्य, मदनलाल पाटीदार जिला सह कार्यवाहक, अनुपालसिंह

झाला जिला सह मंत्री विहिप, विकास जोशी खण्ड प्रचारक सहित बडी संख्या मे विहिप पदाधिकारी हिंदू समाज के गणमान्य नागरिक एवं सभी रामभक्त उपस्थित थे। अंत में प्रभु श्री रामचंद्र की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन गोविंद मीणा एवं आभार प्रदर्शन अमितसिंह तौमर टिंकू 'बना' धर्म जागरण अभियान प्रमुख के द्वारा माना गया।

Related Post