Latest News

आखिर कब होगी रतनगढ़ थाने पर नए टीआई की नियुक्ति, एक माह से थाना टी आई विहीन

निर्मल मूंदड़ा December 18, 2020, 6:23 pm Technology

रतनगढ़। पिछले एक माह से थाना टी आई विहीन है। ऐसे में एक एएसआई के जिम्मे पूरा थाना और 2 चौकिया आ रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनगढ़ थाने में पदस्थ थाना प्रभारी संदीप तोमर को तत्कालीन नीमच जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के द्वारा बिना किसी ठोस कारण बताए नीमच लाइन मे भेज दिया गया था, उसके पश्चात रतनगढ थाने का इंचार्ज एएसआई दशरथसिंह चौहान को दिया गया लेकिन पिछले दिनों दशरथसिंह चौहान का भी ट्रांसफर उनके गृह नगर मंदसौर हो गया है एवं वह भी पिछले कुछ दिनों छुट्टी पर चले गए थे और नए थाना प्रभारी के आते ही यहां से रवानगी की तैयारी में है उनकी अनुपस्थिति में रतनगढ़ थाने का प्रभार ओ.एल.बारिया के द्वारा संभाला गया था। जिनके पास पहले से ही डिकैन चौकी का प्रभार है। वर्तमान में पुनः रतनगढ़ थाने का प्रभार एएसआई दशरथसिंह चौहान के पास है।

रतनगढ थाने की सीमा मे है 2 चौकिया,104 गांव:-

ज्ञात रहे कि रतनगढ़ पुलिस थाने के अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से 2 पुलिस चौकियां डिकैन एवं जाट आती है इसके साथ ही लगभग 104 से अधिक गांवो के ग्रामीण क्षेत्रों के इलाके भी जुड़े हुए हैं जिनकी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा भी रतनगढ़ थाने पर ही है। जहां एक तरफ जाट, ग्वालियर कला, खातीखेड़ा, तो दूसरी तरफ घाट क्षेत्र के उमर, मानपुरा, कांकरिया तलाई तक का क्षेत्र आता है। इसके साथ ही लुहारिया चुंडावत, आलोरी गरवाडा,व डीकैन,रामनगर दडौली तक का सीमा क्षेत्र रतनगढ थानांतर्गत ही आता है। ज्ञात रहे कि यह सभी क्षेत्र राजस्थानी सीमा क्षेत्रो से लगे हुए हैं एवं बहुतायत से कंजर समस्याओं से भी त्रस्त हैं। यह क्षेत्र अफिम उत्पादक क्षेत्र के लिए भी जाना जाता है एवं कुछ ही दिनो में अफीम की फसल भी पूरे यौवन पर आने वाली है ऐसे समय में पिछले लगभग 1 माह से अधिक समय से रतनगढ़ थाना टीआई विहीन होने के बाद भी किसी की नए टीआई की आमद का नहीं होना पूरी तरह से प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है। नवागत जिला पुलिस अधीक्षक को भी लगभग 4/5 दिन हो गए जिले में पदभार ग्रहण किए हुए लेकिन अभी तक भी नियुक्ति नहीं हो पाई है। पिछले दिनों अंबा चढ़ौल क्षेत्र में दो ग्रामीणों से लूट एवं मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी है जिनमे भी अभी तक अपराधियों का कोई पता नहीं लग पाया है। रतनगढ़ थाने पर टीआई की नियुक्ति नहीं होने से डिकैन एवं जाट चौकी की व्यवस्थाएं भी गड़बड़ा रही है। इतना बड़ा थाना क्षेत्र होने के बाद भी टीआई के नहीं होने से कभी भी किसी बड़ी घटना के घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

इनका कहना :-

बहुत जल्द रतनगढ थाने पर थाना प्रभारी की पोस्टिंग की जाएगी -सूरज कुमार वर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक नीमच

Related Post