Latest News

स्वच्छता पखवाड़ा आरम्भ

Neemuch Headlines December 16, 2020, 6:43 pm Technology

कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच में किसानों को दिलायी स्वच्छता की शपथ

नीमच। कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच द्वारा भारत सरकार कृषि मंत्रालय एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली तथा राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय, ग्वालियर के निर्देशानुसार दिनांक 16 से 31 दिसम्बर 2020 स्वच्छता पखवाड़ा मनाए जाने के तारतम्य में कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच में स्वच्छता की शपथ दिलायी गई। केन्द्र के प्रमुख डाॅ. सी. पी. पचौरी, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख ने किसानों एवं नवयुवकों को स्वच्छता हेतु शपथ दिलायी। जिसमें अपने -अपने घरों, मोहल्ले एवं गांव के धार्मिक स्थलों को साफ रखना एवं शौचालयों का उपयोग करना प्लास्टिक का उपयोग न करना आदि बिन्दुओं पर स्वच्छता की समझाईश दी गई। कार्यक्रम में नीमच जिले के तीनों विकासखण्डों नीमच, जावद एवं मनासा के कुल 55 किसानों एवं कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं इफफको आदि विभागों के अधिकारी और कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच के समस्त वैज्ञानिक डाॅ. पी. एस. नरुका, डाॅ. एस. एस. सारंगदेवोत, डाॅ. शिल्पी वर्मा, डाॅ. जे. पी. सिंह एवं श्रीमती संयुक्ता पाण्डे ने भी स्वच्छता एवं सफाई पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। और किसानों से अनुरोध किया कि वे स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान हिस्सा लें। एवं अपने आस-पास गांवों, मोहल्ले को स्वच्छ रखें। शपथ गृहण कार्यक्रम के बाद केन्द्र के परिसर में साफ सफाई का कार्यक्रम किया गया।

Related Post