Latest News

आज विजय दिवस पर विधायक एवं कलेक्‍टर द्वारा शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजली अर्पित की गयी

Neemuch Headlines December 16, 2020, 6:41 pm Technology

नीमच । देश एवं प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी आज 16 दिसम्बर 2020 को विजय दिवस मनाया गया।

इस उपलक्ष्य में पूर्व सैनिक सेना परिषद् नीमच द्वारा शहीद स्मारक मनासा नाका नीमच सिटी पर आयोजित एक कार्यक्रम के प्रारम्‍भ में विधायक नीमच दिलीपसिह परिहार, कलेक्‍टर नीमच जितेन्‍द्रसिंह राजे ने भारतमाता के चित्र पर माल्‍यापर्ण एवं दीप प्रज्‍वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्‍भ किया। इस मौके पर विधायक नीमच दिलीपसिंह परिहार, कलेक्‍टर जितेन्‍द्रसिंह राजे, एनसीसी कमान्‍डेन्‍ट शरद शर्मा, पीजी कॉलेज के प्रो. एलएन शर्मा, अनिल चौरसिया, चतरसिंह गेहलोत, ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रृद्धांजली दी। अतिथियों ने शहीद पार्क स्थित ऐतिहासिक वट वृक्ष पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। स्वागत भाषण में चतरसिंह गेहलोत ने 1971 की विजयगाथा पर विस्तार से प्रकाश डाला।

विधायक दिलीपसिंह परिहार ने विजय दिवस के अवसर सभी को बधाई दी। उन्‍होने आजादी के आंदोलन में नीमच के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। परिहार ने विजय दिवस के अवसर पर देश के शहीदों के नाम नीमच के शहीद पार्क में अंकित करने के लिए विधायक निधि से सहयोग की बात कही।

कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह राजे ने कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि वीर शहिदों के बलिदान से ही आज हम सुरक्षित वातावरण में विकास की ओर बढ रहे है। अनेकता में एकता इस देश की पहचान है। कैलाश गुर्जर ने संगीतमय प्रस्‍तुति दी। इस मौके पर केप्टन एम.एल.बोरीवाल, पूर्व सैनिक परिषद् के कमलेश नलवाया, सहित अधिकारी-कर्मचारी एंव भूतपूर्व सैनिकों ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रृद्धांजली दी। इस अवसर पर भारतीय वायु सेना के सेवानिवृत्‍त नरेन्‍द्र वैष्‍णव, एनसीएसी के छात्रा प्रियंका शर्मा, छात्र-छात्राएं कोठी स्कूल के छात्राएं, भूतपूर्व सैनिक, नगरपालिका के महेश रामानी, राजमल बागोलिया, फिरोज, के.के.कर्णिक एवं पेंशनर्स एवं पत्रकारगण आदि उपस्थित थे।

Related Post