Latest News

सीआरपीएफ में स्वच्छता पखवाड़े का समापन समारोह सम्पन्न

Neemuch Headlines December 15, 2020, 8:27 pm Technology

नीमच। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सीआरपीएफ, ग्रुप केन्द्र, नीमच द्वारा दिनांक 01/12/2020 से 15/12/2020 तक ग्रुप केन्द्र, के पारिवारिक आवास, कार्यालय, जवान लाईन, धार्मिक स्थल, रोड. आदि जगहों पर साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता जागरूकता अभियान का समापन दिनांक 15/12/2020 को आर. एस. रावत, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, नीमच की अध्यक्षता में किया गया।

इस समारोह के दौरान आर. एस. रावत, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, नीमच द्वारा उपस्थित सभी राजपत्रित अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारी, महिलाओं, बच्चों एवं जवानों को स्वच्छता जागरूकता अभियान पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया कि भारत सरकार ने स्वच्छता की आवश्यकता को समझते हुए स्वच्छ भारत अभियान को चलाया जिसकी शुरूआत 02 अक्टूबर 2014 को गांधी जयंती के मौके पर की गई। अध्यक्ष महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि व्यक्ति छोटा हो या बड़ा, हर उम्र में उन्हें कुछ स्वच्छता संबंधित नियमों का पालन करना आवश्यक होता है। स्वच्छता कोई काम नहीं ये एक अच्छी आदत है जिसे हमें अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के लिये अपनाना चाहिए। स्वच्छता पुण्य का काम है जिसे जीवन का स्तर बढ़ाने के लिये, एक बड़ी जिम्मेदारी के रूप में हर व्यक्ति को इसका अनुकरण करना चाहिये। हमें अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता, पालतू जानवरों की स्वच्छता, पर्यावरण की स्वच्छता, अपने घर की स्वच्छता, केवल घर ही नहीं अपितु आस-पास के परिवेश को भी स्वच्छ रखना, अपने कार्यालय या कोई भी सार्वजनिक स्थान पर कूडा न फैलाना। सूखे और गीले कचड़े को अलग-अलग कूडेदान में डालना, इस प्रकार और भी कई काम हैं जिनके जरिये आप अपने अंदर स्वच्छता संबंधी आदतों को विकसित कर सकते हैं, जिनके कारण हमें कई फायदे मिलते हैं जैसे कि स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतें हमें कई बीमारियों से बचाती हैं। कोई भी बीमारी न केवल शरीर के लिये हानिकारक होती है, अपितु खर्च भी बढ़ा देती है। गंदे पानी व भोजन के सेवन से पीलिया, टाइफाइड, कॉलेरा जैसी खतरनाक बीमारियां फैलती है। गंदे परिवेश में मच्छर पनपते हैं जो मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियां फेलाते हैं। साथ ही महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि कोविड-19 से बचाव के लिये बार-बार हाथों को साफ करें, मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी बनाये रखें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे।

इस समारोह के दौरान मनोज कुमार, कमाण्डेंट, अन्य राजपत्रि अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारी, महिलायें, बच्चे एवं जवान मौजूद रहे।

Related Post