Latest News

मामला भाजपा में जावद नगर परिषद अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवार चयन का, देखिये किसकी किस्मत है आगे

दिलीप सकलेचा December 15, 2020, 6:14 pm Technology

 जावद। भाजपा से जावद नगर परिषद अध्यक्ष पद हेतु सर्व प्रथम नाम आता है कोमल बग्गड़ का जो धाकड़ बाहुल्य क्षेत्र से आते है। अगर किसी धाकड़ समाज के व्यक्ति को टिकट देना पड़ा तो कोमल बग्गड़ नाम प्रमुखता से पूरे जावद नगर में चल रहा है । श्री बग्गड़ संगठन में भी कई पदों पर रहकर पार्टी का कार्य किया है व अनुभवी व गम्भीर है।

सोहन माली जो टेन्ट व्यवसायी होकर हलवाई भी है तथा साथ ही मन्त्री सकलेचा जी की वर्तमान 8 प्रमुख सदस्यों की टीम के सदस्य भी है । ऐसे मैं सोहन माली का नाम भी प्रमुखता से जावद नगर में चल रहा है।

कैलाश प्रजापत जो मैनेजमेंट गुरु गोबिंद प्रजापत के भाई है एवम संगठन में हर समय सक्रिय भूमिका में रहते है । ऐसे में ज्यादा खीचतान होने पर कैलाश प्रजापत को भी टिकट मिल सकता है । इनका नाम भी प्रमुखता से चल रहा है।

राजेश सोनी ( डॉन ) जो ऋतुम्भरा जी वात्सल्य परिवार के सदस्य भी है व स्वर्णकार समाज में भी अच्छा वर्चस्व प्राप्त है । ऐसे में राजेश सोनी को भी ऊपर हाई लेवल से टिकट लाने में सफल हो सकते है।

अब देखना यह है कि इन चारों में से किसी एक को टिकट मिलता है या किसी ओर अन्य को ......!

माना यह भी जा रहा है कि अगर कांग्रेस से किसी धाकड़ समाज के व्यक्ति को टिकट मिलता है तो भाजपा से भी किसी धाकड़ को ही टिकट मिलेगा। यहा यह बताना भी आवश्यक है कि 2004 में धाकड़ समाज से भाजपा से गीताबाई / राधेश्याम बोहरा को व कांग्रेस से मंजू / शांतिलाल झाडोतिया को टिकट मिला था जिसमे काटे की टक्कर होकर भाजपा की गीताबाई / राधेश्याम बोहरा 86 वोट से विजयी हुई थी । याने की स्पस्ट है कि जावद नगर की राजनीति में धाकड़ समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

इसके बाद 2009 में भाजपा से श्याम जी काबरा लगभग 2200 वोट से जीत हासिल की। ओर 2014 में कांग्रेस की श्रीमती सारिका बोहरा लगभग 1200 वोट से जीत हासिल की। यहा यह भी उलेखनीय है कि मन्त्री सकलेचा किसके ऊपर भरोसा जताते है ओर किसको टिकट मिल पाता है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। क्योंकि टिकट उसी को मिलेगा जिसे मन्त्री जी चाहेंगे।

Related Post