Latest News

क्षैत्रिय पाटीदार समाज विकास परिषद ट्रस्ट नीमच-मंदसौर व रतलाम की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

Neemuch Headlines December 14, 2020, 9:25 pm Technology

बाबूलाल पाटीदार अध्यक्ष, दिनेश पाटीदार कोषाध्यक्ष व रामनिवास पाटीदार सचिव नियुक्त

मंदसौर। पाटीदार समाज विकास परिषद ट्रस्ट नीमच-मंदसौर व रतलाम की महत्वपूर्ण बैठक गांव बाबूखेड़ा में आयोजित की गई जिसमें तीनो जिले के पाटीदार समाज के पदाधिकारी व समाज जन के साथ युवा मौजूद रहें। बैठक में तीन साल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।

जानकारी के अनुसार पुरानी कार्यकारणी के तीन वर्ष पुरे होने पर पाटीदार समाज विकास परिषद ट्रस्ट नीमच-मंदसौर व रतलाम के नवीन पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ तथा वार्षिक लेखा पारित किया गया जिसमें अध्यक्ष बाबूलाल मेघराज पाटीदार बामनियां, उपाध्यक्ष दयाराम बालाराम पाटीदार लसुडावन, कोषाध्यक्ष दिनेश रामप्रसाद पाटीदार केलूखेड़ा, सचिव रामनिवास भंवरलाल पाटीदार लसुडावन, सहसचिव प्रल्हाद राधाकिशन पाटीदार बामनिया को बनाया गया। नवागत अध्यक्ष बाबूलाल पाटीदार (बामनियां) ने जानकारी देते हुवें बताया कि बाबूखेड़ा में 25वीं साधारण सभा बैठक संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में पाटीदार समाज के वरिष्ठ जन व पदाधिकारी के साथ युवा मौजूद रहें समाज को आगे बढ़ाने व पुरानी क्रुप्रथा बंद करने पर जोर दिया जायेगा साथ ही समाज को आगे बढ़ाने के लिये हरसभंव वरिष्ठ समाजनो के साथ मिलकर हर एक दिन नया करने की सोच के साथ काम करेंगे मुझे आज जिस पद से नवाजा गया उसके लिये सभी समाजजनो का आभारी हूं साथ ही सभी के साथ मिलकर कर काम करेंगे। साथ ही प्रतिवर्ष होने वाले बंसत पचंमी पर पाटीदार समाज के विवाह सम्मेलन को एक प्रस्ताव बैठक में समाजजनो द्वारा रखा गया था की देश ही नही प्रदेश में भी कोरोना महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है जिसे लेकर सरकार ने शादी समारोह में कई तरह की गाईडलाईन बनाई है कि 200 से अधिक लोगो को आप एकत्रित नही कर सकते है ऐसे में समाजजनो ने बैठक में फैसला लिया की कोरोना महामारी के चलते इस बार का सामुहिक विवाह सम्मेलन स्थिगित कर दिया जायें जिस पर सभी ने सहमति जताई जिसके बाद ये फैसला लिया गया।

Related Post