Latest News

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में परीक्षार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण

Neemuch Headlines December 14, 2020, 9:11 pm Technology

मनासा। नगर के फरक्या ऑनलाइन (सीएससी सेंटर) के माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत फील्ड सर्वे एनूमरेटर को प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में संचालक शुभम फरक्या ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत फील्ड सर्वे एनूमरेटर के प्रशिक्षण में 49 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया । ट्रेनर हेमंत सर द्वारा 17 से 18 नवंबर 2020 तक ट्रेनिंग ली गई । इसके बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों के एसेसमेंट 14 दिसंबर 2020 को कराए गए । परीक्षा में पास होने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। बताया गया कि आने वाले समय में इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके ।

यह प्रशिक्षण युवाओं को रोजगार देने वाला और आत्मनिर्भर भारत की ओर सकारात्मक कदम बताया गया।

Related Post