Latest News

आज खंडग्रास सूर्य ग्रहण, सूतक काल में बचकर रहिए, क्‍या करें, क्‍या न करें पढ़े ख़ास खबर

Neemuch Headlines December 14, 2020, 8:19 am Technology

नीमच। साल 2020 का आखिरी सूर्य ग्रहण सोमवार, 14 दिसंबर को लग रहा है। करीब 5 घंटे तक यह ग्रहण लगेगा। यह खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा। भारतीय समय के अनुसार यह शाम सात बजकर चार मिनट से शुरू होगा। ग्रहण का प्रभाव मध्‍य रात्रि 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। खंडग्रास सूर्यग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं, बच्‍चों और बुजुर्गों का खास ध्‍यान रखें।

ज्‍योतिषविदों की मानें तो सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखेगा। हालांकि इसके अच्‍छे-बुरे असर लोगों को प्रभावित करेगा। ग्रहण के दौरान लोगों को अतिरिक्‍त एहतियात बरतने और सावधान की जरूरत है। ग्रहण के बाद स्‍नान-दान करना चाहिए। ग्रहण के नकारात्‍मक प्रभाव से बचने के लिए इस दौरान भगवान का नाम लेने, अपने आराध्‍य की उपासना करने की हिदायत की गई है।

कैसे लगता है सूर्यग्रहण:-

जब पृथ्‍वी व सूर्य के बीच चंद्रमा आ जाता है, तब सूर्यग्रहण लगता है। ग्रहण का मानवी जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। ग्रहण के दौरान सूर्य के आंशिक रूप से ढंक जाने पर खंडग्रास लगता है। इस बार सूर्यग्रहण रात में लग रहा है, भारत में यह नहीं दिखेगा। सौर विज्ञानियों के मुताबिक सूर्यग्रहण को कभी नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए।

सूतक काल में बचकर रहें :-

इस बार सूर्यग्रहण का स्‍पर्शकाल शाम 7 बजकर 4 मिनट है। मध्‍यकाल 9 बजकर 45 मिनट, सम्मिलन काल 8 बजकर 2 मिनट, मोक्षकाल और ग्रहण की समाप्ति का समय रात 12 बजकर 23 मिनट बताया गया है। इस ग्रहण का असर प्रशांत महासागर, हिंद महासागर, अमेरिका, अफ्रीका, अटलांटिक और अंटार्कटिका के वृहद इलाके में पड़ेगा। सूतक काल में भोजन करना, सोना प्रतिबंधित है। इस समय ईश्‍वर और अपने इष्‍टदेव की प्रार्थना करनी चाहिए।

Related Post