Latest News

गाड़ी लोहार बस्ती के मकानों को तोड़ा गया, बस्ती के रहवासी कलेक्टर कार्यालय में पहुंचे दिया ज्ञापन

Neemuch Headlines December 12, 2020, 7:10 pm Technology

नीमच । गाड़ियालोहार समाज नयागांव द्वारा माधव सिंह सिसोदिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष) के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।

कलेक्टर को ज्ञापन के अनुसार -

पूर्व में 35-40 वर्षो पहले 18-20 पट्टे गाड़ियालोहार परिवारों को मिले थे वह भी भू- माफियाओं पूंजीपतियों ने डरा धमकाकर सस्ते दामों में छीन लिए गये|

सिंगोली निवासी थाने के सामने बेगू रोड और कुछ लोग पुराने बस स्टैंड व बाकी लोग तिलस्वा महादेव विधुत ग्रिड के पास 40-50 वर्षों से रह रहे हैं कुल मिलाकर 80 परिवार रह रहे हैं जिनको अभी तक शासन का कोई लाभ नहीं मिला 72 वर्षों की आजादी के बाद सिर ढकने के लिए कुछ जमीन मिली थी उसे भी पूंजीपतियों व भू-माफियाओं ने सस्ते दामों में डरा धमकाकर छीन ली गई वर्तमान में प्रधानमंत्री भारत सरकार व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय घुमंतु एवं अर्ध घुमंतु जातियों में विशेषकर गाड़िया लोहार समाज के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ये कहते हैं की वंचित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सबसे ज्यादा अतिशीघ्र दिलाया जाए क्योंकी इस समाज ने भारत की आन, बान शान के लिए मुगलों की गुलामी स्वीकार नही की और गढ़, गढेया, मेल, मलया, धन, धरती सब छोड़ दिया परन्तु मुगलों की गुलामी स्वीकार नही की ऐसे त्यागी और तपस्वी समाज को जल्द से जल्द बसाया जाए परंतु स्थानीय प्रशासन व राजनीतिक षड्यंत्रकारी एवं भू-माफिया लाभ दिलवाने की बजाय गरीब गाड़िया लोहार परिवारों के मकान उजाड़ने का काम कर रहे हैं। इन सारे तथ्यों को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री आवास योजना व सरकार की सारी योजनाओं का लाभ सभी परिवारों को दिलावे और इन पर हो रहे अत्याचारों को बंद करावे। आज जिला कलेक्टर में ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में गाड़ी लोहार समाज जन एकत्रित हुए और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

Related Post