Latest News

गांव के किसान ने अपनी निजी जमीन में किया गौशाला का शुभारंभ शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस

Neemuch Headlines December 12, 2020, 6:48 pm Technology

किसान ने मांगी प्रदेश के मुखिया व कृषि मंत्री कमल पटेल से मदद इन्हीं से प्रेरित होकर गौ सेवा का लिया था संकल्प और भूमाफिया द्वारा गौशाला को बंद कराने पर बनाया जा रहा है दबाव

जीरन। जहां भारत में गोवंश को एक माता का दर्जा दिया हुआ है वही सरकार भी समय-समय पर गोवंश को बचाने व उनके उत्थान के लिए नए नए उपाय कर रही है बात जगह जगह गौशालाओं को खोल कर गाय को सुरक्षित रखने का इंतजाम कर रही है वह जनता को हर घर में गाय रखने के लिए प्रोत्साहित कर रही है वही नीमच जिले के जीरन तहसील के गांव धोकलखेड़ा के किसान ने अपनी निजी 4 बीघा जमीन पर गौशाला बनाने का निर्णय लिया है अपने निजी भूमि जिसका सर्वे नंबर 1102 है उस पर आज गौशाला का विधिवत शुभारंभ किया है वह गांव की सेवा करने का मौका प्राप्त किया। इस पर गौशाला बनाने वाले किसान अनिल सिंह जाट ने बताया कि उन्होंने जाट समाज के ही मौजूदा सरकार में मंत्री वह सरकार के मुखिया से प्रेरित होकर गौसेवा का संकल्प लिया है वह गौशाला खोलकर गायों की सेवा करने का जज्बा उठाया है, इसी कड़ी में गौशाला का शुभारंभ आज एक सादे समारोह में आयोजित किया। इस धार्मिक व पुनीत कार्य में गांव के अन्य लोग भी मौजूद रहे। इस दौरान कुछ शिकायत को लेकर जीरन पुलिस के एसआई लालसिंह सिसोदिया, एएसआई जाकिर मंसूरी मौके पर पहुंचे और गौशाला बनाने वाले अनिल सिंह जाट से चर्चा की साथ ही बताया कि गौशाला यहां पर संचालित नहीं कर सकते हैं इस पर गौशाला खोलने वाले किसान अनिल सिंह जाट ने बताया कि मैंने ग्राम पंचायत से एनओसी लिए मेरी निजी जमीन पर में गौ सेवा के लिए गौशाला खोलना चाहता हूं। इस पर पुलिस प्रशासन द्वारा पंचनामा बनाया गया। वह गौशाला संचालक को धमकी देते हुए कहा कि गौशाला खुली तो मुकदमा दर्ज कर जेल में डाल दिया जाएगा। आखिर पुलिस किसके दबाव में कार्य कर रही है।

श्रीनाथ क्रेशर वैसे भी काफी सालों से विवादित रहा है वह इस क्रेशर के विवादित मामले में एक दलित परिवार ने आत्महत्या कर ली थी इसका पूरा परिवार तबाह हो गया था उसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री ने इस क्रेशर को कांफ्रेंस के माध्यम से तत्काल बंद करने के आदेश दिए थे। उसके बाद से तत्काल इस क्रेशर को बंद कर दिया गया था जहां शिवराज सरकार इन माफियाओं का सफाया करने पर प्रभावी कार्रवाई कर रही है इसके बाद भी इनके कुछ नुमाइंदे लगातार इन माफियाओं को संरक्षण देकर वह अपना हित साध रहे हैं और सरकार के मुखिया के आदेश की अवहेलना व धज्जियां उड़ा रहे हैं।

किसान ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह वह कृषि मंत्री कमल पटेल से प्रेरित होकर इस गौशाला का निर्माण कर रहा है इसके बाद भी भू माफिया क्रेशर संचालकों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है कुछ समय पहले क्षेत्र के विधायक द्वारा विवादित क्रेशर का शुभारंभ कर काफी समाचार के माध्यम से वा वाही बटोरी थी और विवादित क्रेशर का शुभारंभ किया था। किसान ने प्रशासन से इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है।

Related Post