Latest News

पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापना के साथ हुआ संपन्न

विकास सुथार December 11, 2020, 9:21 am Technology

जीरन। पीपल चौक स्थित श्रीकृष्ण मन्दिर पर गुरुवार को पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं मूर्ति स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 6 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक चले इस पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत रविवार 6 दिसम्बर को हेमाद्रि स्नान और उसके बाद कलश यात्रा के साथ हुई। नगर के किलेश्वर महादेव से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो पुराना थाना, नीमचोक, पिपल चोक, प्रतापगढ़ दरवाजा, राजपूत मोहल्ला होकर श्री कृष्ण मंदिर पर पहुंची। सोमवार 7 दिसम्बर को देव आमंत्रण एंव पूजन कार्यक्रम के साथ यज्ञ हवन किया गया। 8 दिसम्बर मंगलवार को  पुनः सुबह 8 बजे यज्ञ हवन प्रारम्भ हुआ जो दोपहर तक चला। मंगलवार को भगवान की प्रतिमा को पंचामृत स्नान कराया गया फिर भगवान को फल फूल का वास करवाया गया।  9 दिसम्बर बुधवार मन्दिर में हवन अनुष्ठान के साथ भगवान की प्रतिमा को जलवास और धान्य आदि वास करवाया गया 10 दिसम्बर गुरुवार को पूर्णाहुति हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। साथ ही प्रतिमा स्थापना कर ध्वजा चढ़ाई गई। पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आचार्य विक्रम जी शर्मा द्वारा पांच सहआचार्य विज्ञ पंडितों के सहयोग से प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्रमुख जजमान शिवराज सिंह राठौर एवं गोवर्धनसिंह चौहान ने प्रतिमा स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का संकल्प पूर्ण कर पूर्णाहुति दी। वही इस भव्य आयोजन के लिए नगरवासीयो के सहयोग से सह आनन्द सम्पन्न हुआ।

Related Post