Latest News

सोने-चांदी की लौट रही है चमक, फिर भी अभी खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए ताजा भाव

Neemuch Headlines December 8, 2020, 10:50 am Technology

शादी-व्याह के सीजन में अगर आप नए गहने बनाना चाहते हैं या फिर सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये अच्छा समय है।

पिछले कई महीनों से बाजार में सोने-चांदी के भाव हिचकोले खा रहा हैं। पिछले कुछ दिनों से सोना-चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि कई बार इसकी कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी भी देखी गई है।

पिछले हफ्ते भी सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिला। आज इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। ऐसे में गहने या फिर सोने-चांदी के खरीददारों की नजर आज के भाव पर टीकी है। पिछले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में आई तेजी आने से सोने का भाव 136 रुपये गिरकर 48,813 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। पिछले हफ्ते यानी साल 2020 के आखिरी महीने दिसंबर के पहले सप्ताह में सोने की कीमतें करीब 1200 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि, सोना अभी भी 50 हजार रुपये से नीचे है। अगर सोने को उसके उच्चतम स्तर से देखा जाए तो वह करीब 7300 रुपये सस्ता हो चुका है। यानी भले ही इस हफ्ते सोने के दाम बढ़े हों, लेकिन अभी भी सोना खरीदने का सुनहरा मौका है।

पिछले हफ्ते की शुरुआत में सोना 47,625 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था, जो अब 48,813 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं अगर बात चांदी की करें तो हफ्ते भर में चांदी करीब 5500 रुपये महंगी हुई है। हालांकि, अगर चांदी के उच्चतम स्तर से देखा जाए तो चांदी करीब 14 हजार रुपये सस्ती है। हफ्ते की शुरुआत में चांदी 57,808 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी, जो अब 63,343 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गई।

आपको बता दें कि 7 अगस्त 2020 को सोने और चांदी दोनों ने ही अपना ऑल टाइम हाई को छुआ था। 7 अगस्त को सोने ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ने 77,840 रुपये प्रति किलो के स्तर को छुआ था जो अबतक की सबसे ज्यादा कीमत है। गौर करें तो सोना अब तक करीब 7,387 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा है, जबकी चांदी 14,151 रुपये प्रति किलो तक गिर चुकी है।

हालांकि शादी-व्याह के सीजन में सोने की मांग में तेजी के बावजूद कीमत में गिरावट देखी गई थी, लेकिन एक बार फिर से सोना संभलता दिख रहा है। जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने की कीमत में लगातार तेजी आ सकती है। सोना के साथ-साथ चांदी की चमक भी लौटने के आसार हैं। अगर सोना चांदी के आभूषण बनवा चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। पिछले तीन महीने में सोने दाम में 8000 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है।

जानकारों के मुताबिक अब आने वाले दिनों में इसकी कीमत में तेजी देखी जा सकती है।

Related Post