Latest News

बाज़ार में लगातार ऊपर नीचे हो रहे सोने चाँदी के भाव, जानिए क्‍या रहा सोने का भाव

Neemuch Headlines December 4, 2020, 8:16 am Technology

नई दिल्‍ली। देश में शादियों का सीजन है और ऐसे में सोने और चांदी की डिमांड काफी बढ़ जाती है। हालांकि तेजी के बाद सोने की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन पिछले तीन दिन से भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही है। एमसीएक्स पर वायदा 0.5% बढ़कर 249,172 प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी वायदा 0.55% बढ़कर 63,670 प्रति किलोग्राम। कल के भाव से सोना 400 प्रति 10 ग्राम उछल गया है और मंगलवार को 700 रुपये महंगा हुआ था।

वहीं मंगलवार को 3,000 रुपये बढ़ने के साथ ही चांदी पर बुधवार को 200 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़े। वैश्विक बाजारों में सोना 1,830 डॉलर प्रति औंस पर था, क्योंकि ब्रिटेन द्वारा फाइजर कोविद वैक्सीन के टीकाकरण का ऐलान किया गया। हालांकि देश कोविड मामलों के नुकसान के बारे में चिंतित है। ब्रिटेन बुधवार को फाइजर के कोविद वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 1.2% गिरकर 23.82 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, जबकि प्लैटिनम 0.7% गिरकर 1,007 डॉलर और पैलेडियम 0.1% की बढ़त के साथ 2,401.60 डॉलर पर बंद हुआ।

Related Post