Latest News

महामाया भादवामाता मंदिर में नहीं लगेगा नवरात्रि में मेला

डॉ.बबलू चौधरी October 10, 2020, 3:29 pm Technology

नीमच। नीमच जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भादवामाता मंदिर में आयोजित होने वाले आगामी नवरात्रि मेला अश्विन 2020 के 17.10 से 25.10 तक) को पूर्णतः स्थगित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार से बचाव को ध्यान में रखते हुए भादवामाता मंदिर (नीमच) को निम्नानुसार मानक संचालन प्रक्रिया के तहत् पालन करना अनिवार्य होगा।

1. जिला नीमच के भादवामाता मंदिर में आयोजित होने वाला मेला पूर्णतः स्थगित किया जाता है।

2.भादवामाता मंदिर में नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों व पैदल यात्रा कर दर्शन पर जाने वाले दर्शनार्थियों के आवागमन पर नवरात्रि पर्व के दौरान दिनांक 17.10 से दिनांक 25. 10. तक पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

3.भादवामाता मंदिर में पुजारी यथावत पूजा अर्चना करते रहेंगे जो भी पुजारी पूजा अर्चना करने आयेगे उनको अपना नाम पता एवं मोबाइल नंबर संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को प्रस्तुत करना होगा व पुजारियों को समस्त कोविड-19 के नियमों का पालन करेगे जिसमें फेस कवरमास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजेशन करना अनिवार्य होगा।

4.भादवामाता मंदिर में जाने वाले मार्ग पर किसी भी प्रकार के लंगर/भण्डारा या मार्ग में किसी भी प्रकार के स्टॉल लगाए जाना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा।

5. मंदिर परिसर में लकवा पीड़ित मरीजों के लिए बनाए गए स्नान गृह पूर्णतः बंद रखे जावेंगे।

6.आम नागरिक व जनसाधारण किसी अधिकारी या कर्मचारी को उसके कार्यों के निर्वहन में बाधा डालते है या इस अधिनियम के तहत् दिये गये किसी भी निर्देश का पालन करने से इंकार करता है तो उनके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा-51 के तहत् दण्डनीय कार्यवाही की जायेगी।

Related Post