Latest News

दो दिवसीय कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा का समापन।

Neemuch Headlines October 2, 2020, 1:12 pm Technology

नीमच! किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आत्मा परियोजना अंतर्गत दो दिवसीय कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा आयोजन ऑनलाइन गूगल मीट एवम ऑफलाइन कृषि विज्ञान केंद्र नीमच में रखा गया जिसमें जिले के किसानो को ऑनलाइन गूगल मीट से जोडकर कृषि वैज्ञानिक ,कृषि, आत्मा, उद्यानिकी ,पशुपालन ,मत्स्य , इफको, विभाग के जिला अधिकारियों ने किसानों को ऑनलाइन एवम ऑफलाइन किसानो को तकनीकी जानकारी दी एवम विभागीय योजनाओं से किसानों को रूबरू करवाया सर्व प्रथम उपसंचालक सह परियोजना संचालक आत्मा सज्ज्न सिंह चौहान ने कृषि विभाग की गतिविधियों को किसानों को समजाया किस प्रकार किसान खेती की आय को बढ़ा सकें इस पर चर्चा की । वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र नीमच डॉ सी पी पचौरी ने पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम विभिन्न फसलो की कृषि कार्य माला से किसानों को समजाया ऑनलाइन एवम ऑफलाइन किसानों के प्रश्नों को मोके पर उनकी फसलो से संबंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया ।साथ ही किसानों को उद्यानिकी फसलो के प्रोसेसिंग एवम विपणन के बारे मे किसानों को बताया कि किसान फसलो की प्रोसेसिंग करके अपने उत्पाद का दो गुना पैसा कमा सकता है । कृषि वैज्ञानिक डा पी एस नरुका ने फसलो में उर्वरक प्रबंधन के बारे किसानों को विस्तार से समजाया । किसानों को बताया कृषि तकनीकी का सदुपयोग कर कृषि में संचार माध्यम का उपयोग कर खेती को ओर अच्छे ठंग से किसान सकता है एक अच्छा किसान वह माना जाता है जो वर्तमान समय के हिसाब से इनोवेटिव है ।किसान की एक आंख खेत पर होना चाहिए और दूसरी आंख मंडी पर होना चाहिए ।उस आधार पर खेती करना पड़ेगा ।डॉ शिल्पी वर्मा ने किसानो को खासकर कृषक महिलाओं को सलाह दी बचत करना जरूरी है एवम अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना जरूरी है इस कारण कृषक महिलाओं को घर के पास ही खाली पड़ी जमीन में खाने के लिए किचिन गार्डन जरूर बनाना चाहिए एवम शुद्ध जैविक सब्जियों को उगाना चाहिए। उसके उपरांत उप परियोजना संचालक आत्मा डॉ यतिन मेहता ने कृषको को कृषक उत्पादक संगठन बनाने की प्रक्रिया से किसानों को समजाया उन्होंने बताया कृषक FPO का गठन कर खुद अपने उत्पाद का प्रोसिंग कर अच्छा पैसा कमा सकता है उसका एक ब्रांड बना सकता है । कृषि विज्ञान केंद्र नीमच के कीट वैज्ञानिक डॉ श्याम सिंह सारंग देवोत ने नीमच जिले की फसलो को ध्यान में रखते हुए सभी फसलो को पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन पर चित्रो के माध्यम से सभी फसलो के किट एवम व्याधियों के बारे मे विस्तार से बताया किसानों में श्री भागीरथ नागदा बासनिया श्री कमल राठौर पावटी श्री अरविंद पाटीदार रामनगर श्री सूर्यपाल सिंह जवासा के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी समस्या ऑनलाइन हल किया इसके बाद किसानों को किसी भी फसलो की जानकारी लेने हेतु अपने मोबाइल नंबर9424530725 भी दिए। डॉ जे पी सिंह ने किसानों को मिटटी परीक्षण के महत्व के बारे में बताया कि किसान मिटटी परीक्षण जरूर करवाये सरकार ने हर ब्लॉक में मिट्टी परीक्षण प्रयोग शाला स्थापित की है वहाँ किसान मिट्टी परीक्षण नि शुक्ल करवा सकते है मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट में लिखित अनुसंशा के आधार पर ही उर्वरकों को उपयोग करना चाहिए । उपसंचालक उद्यानिकी नारायण सिंह कुशवाहा ने विभाग की योजनाओं से किसानों को अवगत कराया एवम किसनो को बताया कि किसान भाई पानी की बचत करने हेतु ड्रिप एवम स्प्रिंकलर सिचाई विधियों उपयोग करे जिससे हम कम पानी मे अपनी खेती कर पाए और अधिक उत्पादन कर सकते है। मत्स्य विभाग नीमच के मुकुन्द राव ने मत्स्य विभाग की योजनाओं से किसानों को जानकारी दी किसानों को यह भी बताया अगर संभव हो तो जिन किसानों के पास बलराम तालाव है वहा भी आप मछलीपालन का काम कर सकते है। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश पाटीदार मनासा ने किसानों को पशुपालन विभाग की योजनाओं के बारे में बताया एवम पशुओ टीकाकरण, खेती के साथ पशुपालन का महत्व पर किसानो से चर्चा की , किसानों से विशेष आग्रह किया कि किसान भाई घर पर अपने पास उपलब्ध अनाज से पशु आहार बनाये पशु आहार बनाने की विधि भी किसानो को बताई और किस प्रकार पशु आहार पशुओं को खिलाया जाए उसका तरीका बताया। किसानो के प्रश्नों के उत्तर भी दिए ।मुख्य प्रबंधक इफको डॉ बी ए स जादोन ने पानी मे पूर्णता घुलनशील उर्वरक एवम इफको नेनो नाइट्रोजन के बारे में बताया । कार्यक्रम का आभार विकास खंड तकनीकी प्रबंधक रघुवीर सिंह लोधा ने किया।कार्यक्रम में विकास खंड तकनीकी प्रबंधक पुरषोत्तम बोहरा , ललित नारायण शर्मा जितेंद्र खेमरिया कंप्यूटर सहायक सुश्री योगिता पांडेय अनिल कुमावत सहित कार्यक्रम में समस्त विकास खंड के कृषि. आत्मा .उद्यानिकी. पशुपालन. मत्स्य.कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Related Post