कुकड़ेश्वर। मप्र मीणा समाज सेवा संगठन जिला नीमच द्वारा महिला संगठन का विस्तार करने हेतु श्री चमत्कारी हनुमान मंदिर परिसर फुलपुरा में महिलाओं को नियुक्ति प्रदान करने हेतु आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोतीसिंह मीणा, वॉइज चेयर मेन भवानी मंडी अनिल मीणा, फूलचंद मीणा रामगज मंडी, बापूलाल रावत नीमच जिलाध्यक्ष, राजाराम रावत कार्यकारी जिलाध्यक्ष नीमच, उर्मी रावत जिलाध्यक्ष महिला संगठन, महेश मीणा जिलाध्यक्ष मीन सेना, राजकुमार मीणा पूर्व जिलाध्यक्ष व कन्हैयालाल रावत मंचासीन थे।
कार्यक्रम में मोतीसिंह मीणा ने समाज व्याप्त कुरीतियों को बंद करने व समाज की एकता व अखंडता को बनाये रखने सहित शिक्षा को बढ़ावा देने पर अपने विचार रखे। अन्य मंचासीन अतिथियो द्वारा भी विचार व्यक्त किये गए।
नीमच जिले में महिला सशक्तिकरण हेतु महिला संगठन का विस्तार करते हुए मंच के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। महिला युवा संगठन के जिलाध्यक्ष पद पर पूजा रावत अरनिया मामादेव को नियुक्त किया गया। पूजा रावत ने उपस्थित समाजजन को मंच के माध्यम से ओजस्वी विचारों को प्रकट करने की बाद प्रमुखता से रखी। वंही अन्य महिलाओं को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। साथ ही मीन सेना व वरिष्ठ टीम में विस्तार करते हुए नवोदित पदाधिकारियो को नियुक्ति प्रदान की गईं। कार्यक्रम में करण रावत, घनश्याम रावत, घीसालाल रावत, श्यामा रावत, शकुंतला रावत, शांतिबाई रावत सहित कई महिला व पुरुष मौजूद थे। कार्यक्रम पश्चात सभी मीणा रावत समाजजन का सामूहिक भोज हुआ।
कार्यक्रम से पूर्व महिला टीम द्वारा भक्ति संगीत का आयोजन रखा गया था।