भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर गई है। कोरोना संक्रमण के बेकाबू होने के बाद अब एक बार प्रदेश में बाजारों के बंद होने के समय में बदलाव किया गया। सरकार के आदेश के मुताबिक आज से प्रदेश में सभी बाजार रात 8 बजे बंद हो जाएंगे। प्रदेश में अनलॉक में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढोत्तरी के बाद अब सरकार ने लोगों के बेवजह घर से निकलने और गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए है। प्रदेश में आज से रात 8 बजे तक सभी बाजार बंद करने और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने के निर्देश गृह विभाग ने जारी किए है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब प्रदेश में समस्त दुकानों को रात 8 बजे तक ही खोलने की अनुमति रहेगी। केमिस्ट, रेस्टारेंट, भोजनालय, राशन एवं खान-पान से संबंधित दुकानें 8 बजे के बाद भी अपने निर्धारित समय तक खुली रह सकती हैं। इसके साथ संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुकान संचालक स्वयं मास्क पहनेंगे तथा ग्राहकों के उपयोग के लिये सेनेटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग के लिये एक-एक गज की दूरी पर घेरे बनायेंगे। ऐसा नहीं करने पर दुकान संचालकों के विरुद्ध जर्माना और चालानी कार्रवाई की जाएगी। समस्त कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि दुकानों की लगातार चैंकिग कर आदेश के पालन को सुनिश्चित किया जाए।