नीमच। इनरव्हील क्लब ऑफ नीमच डायमंड द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत स्थानीय रेडक्रॉस द्वारा संचालित वृद्धाश्रम एवं मुखबधिर पुनर्वास केंद्र में सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान क्लब द्वारा वृद्धजनों के मनोरंजन हेतु एलईडी टी.वी. स्थापित की गई तथा 30 से अधिक बेडशीट भेंट की गईं। क्लब सदस्याओं ने दिनभर वरिष्ठजनो के साथ समय बिताते हुए उन्हें विभिन्न मनोरंजक खेल खिलाए एवं स्वल्पाहार वितरित किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी वरिष्ठजनों ने भावपूर्ण स्नेह व आत्मीयता का अनुभव किया। क्लब अध्यक्ष पूजा गर्ग ने कहा कि वरिष्ठजन हमारे समाज की धरोहर हैं। उनकी सेवा व सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। क्लब सचिव पायल गुर्जर ने भी भविष्य में ऐसे मानवहितकारी सेवा कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष दिव्या जैन, एडिटर शिवांगी जैन, सपना मोगरा, पूजा खण्डेलवाल, दिशा सैनी, निकिता पगारिया, प्रियंका नागदा, डिम्पल चन्दना, गौरी खण्डेलवाल एवं शिखा गर्ग सहित क्लब की सभी सदस्याएँ उपस्थित रहीं। उक्त सेवा कार्य केंद्र के सचिव डॉ. स्वप्निल वधवा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उन्होंने इनरव्हील क्लब के इस सराहनीय कार्य हेतु आभार ज्ञापित किया।