Latest News

COVID-19 अपडेट: मध्यप्रदेश में Corona के 2462 नए संक्रमित, एक्टिव केस 22136 हुए

Neemuch Headlines September 18, 2020, 9:01 am Technology

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के आज 2462 नए मामले मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 95515 हो गई है। इसके अलावा 24 की मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या 1844 तक पहुंच गई है। राज्य में एक्टिव केस 22136 हैं और 71535 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में एक्टिव केस 22136 हैं और 71535 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत सभी जिलों में अब संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बुलेटिन के मुताबिक 15286 सैंपल की जांच में कुल 2462 व्यक्ति संक्रमित मिले। संक्रमण की दर 16.1 प्रतिशत रही, जो काफी अधिक है। इसके साथ ही कुल संक्रमित बढ़कर 95515 हो गए। इस अवधि में 1922 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 71535 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। आज फिर राज्य में सबसे अधिक संक्रमित इंदौर जिले में 393 व्यक्ति पाए गए। इसके अलावा भोपाल जिले में 256, ग्वालियर में 226 और जबलपुर में 124 मिले। अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत अधिकांश स्थानों पर कोविड अस्पतालों में मरीजों को भर्ती होने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रही है।

Related Post