चित्तौडग़ढ़। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने चारो और अपनी पकड़ बना ली है ऐसे में प्रतिदिन संक्रमित मरीजो का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिसे लेकर प्रशासन भी सजगता बनाये हुए है। ऐसे में मध्यप्रदेश और राजस्थान के सबसे बड़े धार्मिक स्थल श्री सावलिया जी में जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए प्रतिमाह चतुर्दशी और अमावस्या को भक्तो के दर्शन पर रोक लगायी है। यह आदेश भक्तो से स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। धर्म और आस्था के केंद्र श्री सांवलिया जी में चतुर्दशी और अमावस्या को सबसे ज्यादा भीड़ होती है इस दौरान मध्यपर्देश और राजस्थान के सेकड़ो भक्त भगवान् के दर्शन के लिए इकट्ठा होते है। अब भक्तगण पुरे माह इन दो दिनो में भगवान के दर्शन नहीं कर पाएंगे।