स्‍वच्‍छता की दीवाली अभियान के तहत कलेक्‍टर ने नीमच शहर में लिया स्‍वच्‍छता कार्यो का जायजा

Neemuch headlines October 13, 2025, 6:22 pm Technology

नीमच । जिला प्रशासन द्वारा कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में 10 दिन स्‍वच्‍छता की दीवाली विशेष स्‍वच्‍छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को नीमच शहर के विभिन्‍न स्‍थानों, मार्गो का आकस्मिक निरीक्षण कर दीपावली पर चलाए जा रहे विशेष स्‍वच्‍छता अभियान का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए।

कलेक्‍टर चंद्रा ने सोमवार को नीमच शहर के टैगोर मार्ग, नेकी की दीवार, मूलचंद मार्ग, दशहरा मैदान का आकस्मि‍क निरीक्षण कर स्‍वच्‍छता कार्यो का अवलोकन किया। कलेक्‍टर ने नेकी की दीवार का सुव्‍यवस्थित निर्माण करने, नेकी की दीवार पर अलग-अलग कम्‍पार्टमेंट बनाकर सुव्‍यवस्थित वस्‍त्र रखने का स्‍थान तैयार करने के निर्देश दिए।जिससे, कि लोग सुविधाजनक ढंग से सुव्‍यवस्थित वस्‍त्र सामग्री को नेकी की दीवार पर रख सके और जरूरतमंद, उन्‍हें अपने उपयोग के लिए सुविधाजनक ढंग से ले जा सके। कलेक्‍टर ने सब्‍जी मण्‍डी में सुव्‍यवस्थित तरीके से साफ-सफाई करवाने, बाजार में रात्रि में साफ-सफाई के लिए विशेष टीमे लगाने, स्‍वच्‍छता कर्मियों को निर्धारित गणवेश उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने स्‍वच्‍छता निरीक्षकों और दरोगा को निर्देश दिए, कि वे प्रतिदिन सुबह एवं रात्रि में स्‍वच्‍छता कार्यो की नियमित मानीटरिंग करें और बेहतर सफाई व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें।

कलेक्‍टर ने बस स्‍टेण्‍ड पर दुकानदारों से चर्चा कर, उन्‍हें डिस्‍पोजेबल सामग्री के उचित रखरखाव के लिए अपनी दुकान के बाहर डस्‍टबीन रखने की समझाईश भी दी। इस मौके पर एसडीएम संजीव साहू, डिप्‍टी कलेक्‍टर पराग जैन, सीएमओ सुश्री दुर्गा बामनिया भी उपस्थित थे। दशहरा मैदान पर लोकल फार वोकल विशेष दीपावली बाजार कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा द्वारा दीपावली पर नीमच शहर के दशहरा मैदान पर लगाए जा रहे अस्‍थाई दीपावली बाजार का भी निरीक्षण किया और दुकानों के निर्माण के लिए न.पा. द्वारा तैयार किए गये ले आउट का अवलोकन किया। उन्‍होने लोकल फार वोकल के तहत हाथ ठेले या छोटी दुकान लगाकर दिए व अन्‍य सामग्री विक्रय करने वाले दुकानदारों को भी दशहरा मैदान पर तैयार किए जा रहे अस्‍थाई दीपावली बाजार में पर्याप्‍त स्‍थान उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए, जिससे, कि लोकल फार वोकल के तहत स्‍थानीय छोटे दुकानदारों का व्‍यवसाय भी अच्‍छे से चल सके। कलेक्‍टर ने लोकल फार वोकल के तहत दशहरा मैदान पर मिट्टी के दीए व अन्‍य सामग्री विक्रय करने वाले परम्‍परागत व्‍यवसायियों से दीपावली की खरीददारी करने का भी आव्‍हान किया है।

कलेक्‍टर ने दशहरा मैदान के दीपावली बाजार में प्रवेश एवं निकासी का समुचित प्रबंध करने तथा दुकाने आगे, पीछे सट तैयार करने तथा दुकानों की लाईन के बीच में पर्याप्‍त रास्‍ता छोड़ने के निर्देश भी दिए, जिससे, कि खरीददार बाजार में आसानी से एक तरफ से दूसरी तरफ आ जा सके और सुविधाजनक ढंग से खरीददारी कर सके। उन्‍होने बाजार में पर्याप्‍त रोशनी और प्रकाश की व्‍यवस्‍था भी करने के निर्देश सीएमओ को दिए। इस मौके पर एसडीएम संजीव साहू, डिप्‍टी कलेक्‍टर पराग जैन, सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया भी उपस्थित थी।

Related Post