जिले के नागरिक स्‍वदेशी उत्‍पादों को बढ़ावा दे- कलेक्‍टर चंद्रा

Neemuch headlines October 13, 2025, 6:26 pm Technology

नीमच। ,दीपावली के पावन अवसर पर ‘’वोकल फॉर लोकल’’ अभियान के तहत जिले में स्‍थानीय कारीगरों एवं स्‍वदेशी उत्‍पादकों को प्रोत्‍साहित करने के लिए जिले के सभी अधिकारियों- कर्मचारियों एवं उनके परिजनों तथा स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने अपेक्षा की है कि वे दीपावली त्‍यौहार पर मिट्टी के दियों के प्रयोग को बढ़ावा दे। इस हेतु स्‍थानीय स्‍तर पर दशहरा मैदान के दीपावली बाजार में फूटकर व्‍यापारियों को दुकान, प्‍लाट आवंटित किये गये है। कलेक्‍टर ने अत: सभी जिला अधिकारियों-कर्मचारियों एवं उनके परिजनों तथा स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों से अपने-अपने स्‍तर पर अधिक से अधिक संख्‍या में मिट्टी के दिये जलाने की अपील की है। इससे न केवल स्‍थानीय कारीगरों को आर्थिक सहयोग मिलेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान होगा।

Related Post