Latest News

1 रुपया मुहिम चलाकर समाजसेविका सुश्री सीमा वर्मा ने सवारा कई बच्चो का भविष्य, वर्तमान में बच्चो को बना रही आत्मनिर्भर

neemuch headlines September 3, 2020, 8:14 pm Technology

रायपुर! जरुरत मंद बच्चो कि मदद करने वाली एक रूपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा लगातार बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए कार्य कर रही है! जिसके चलते प्रदेश स्तर तक उनके इस अभियान को सम्मान मिला है! सम्पूर्ण कोरोना काल में सुश्री सीमा वर्मा और उनकी टीम ने जरुरतमंदो कि हर संभव मदद कि है! वर्तमान में उनके द्वारा लगातार गाँव-गांव जा कर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है, साथ में बच्चो को गुड टच बैड टच,पॉक्सो एक्ट की जानकारी के साथ बच्चो को कैरियर गाइड लाइन,कोरोनावायरस से बचने के उपाय की जानकारी दि जा रहीं है इसी कड़ी में आज समाज सेविका सुश्री सीमा वर्मा के द्वारा ग्राम बन्नाक डिह में 15 बच्चों ग्राम नगपुरा में 45 बच्चो, ग्राम कड़ार में सरपंच बृजेश दुबे के सहयोग से 50 बच्चों में स्टेशनरी का सामान बांटा गया एवम् बच्चो को जागरूक किया गया! सुश्री सीमा वर्मा का मानना है देश का विकास तभी संभव होगा जब देश का युवा पीढ़ी सही दिशा में मेहनत करेगा! छत्तीसगढ़ में सीमा वर्मा के इस अभियान से प्रेरणा पाकर कई युवा उनके इस अभियान से लगातार जुड़ रहे है!

Related Post